जिन युवाओं का पर्चा लीक हुआ है, वही भाजपा सरकार की गर्मी शांत करेंगे। ये लोग परिवार और मंगलसूत्र का मतलब क्या जानें? ये तो गरीबों को जेवर गिरवी रखने पर मजबूर कर रहे हैं। इन्हें परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। जो पहले चरण से हवा चली थी, उसे जनता ने पलट दिया। जो झूठ के शहंशाह हैं, उनकी विदाई करना। उन्हें जीतने मत देना। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को शाहजहांपुर में सीएम योगी पर पलटवार करते हुए एक जनसभा में यह बात कही। योगी ने सोमवार (6 अप्रैल) को शाहजहांपुर में कहा था, जब चुनाव आते हैं तो सपा के गुंडों को गर्मी चढ़ने लगती है। 4 जून को रिजल्ट आते ही सपा के गुंडों की गर्मी शांत कर दूंगा। अब पढ़िए अखिलेश के बयान की बड़ी बातें लखनऊ और दिल्ली वालों से हिसाब-किताब करने का समय आ गया
अखिलेश यादव ने कहा- लखनऊ और दिल्ली वालों ने मिलकर झूठे वादे किए हैं। उनका हिसाब-किताब करने का समय आ गया है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि आय दोगुनी हो जाएगी। जब किसान हक की लड़ाई लड़ने दिल्ली गया, तो उस पर जुल्म किया गया। इन लोगों ने तीन काले कानून लोकसभा से पास करा लिए, लेकिन किसानों ने विरोध किया। भाजपा वालों ने आंदोलन खत्म करने के लिए सड़कों पर कीलें लगवा दीं। आरसीसी की दीवारें बना दीं, लेकिन किसान दिल्ली में डट गए। आखिर में इनको तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। इस आंदोलन में हजारों किसान शहीद हो गए। उन्हें कुर्बानी देनी पड़ी। ये लोग पुलिस की नौकरी 3 साल की कर देंगे
युवाओं ने नौकरी के लिए परीक्षा का फॉर्म भरा। परीक्षा देने गए, तो पर्चा लीक करा दिया। ये सरकार अपनी लीकेज नहीं रोक पा रही है। नौजवानों को भरोसा था, पुलिस की नौकरी मिल जाएगी। घर लौटे तो पता चला कि पर्चा लीक हो गया। फिर परीक्षा रद्द करनी पड़ी। 4 साल बाद युवा फिर खेत में पहुंच जाएगा
इनका हर विधानसभा में 2 लाख 25 हजार वोट कम हो गया। भाजपा के लोग कैसे बचेंगे? अग्निवीर की 4 की साल नौकरी देकर ये लेाग फिर से युवाओं को खेत में पहुंचा देंगे। समाजवादी लोग अग्निवीर को स्वीकार नहीं करेंगे। इसको समाप्त किया जाएगा। बसपा को वोट देकर मत खराब न करें
मैं बहुजन समाज के लोगों से अपील करूंगा कि बसपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करें। बाबा साहेब का संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण और शिक्षा बचाने के लिए INDI गठबंधन का साथ दें। भाजपा का मुकाबला सीधे सीधे सपा से है। PDA ही NDA को हराएगा। बताइए आज जेएनयू और बीएचयू में कितने PDA के लोग नौकरी कर रहे हैं। भाजपा वालों का परिवार से कोई लेना देना नहीं
इन भाजपा वालों को परिवार और मंगलसूत्र से कोई मतलब नहीं। बैकों से आंकड़े निकलवा लीजिए। पता चल जाएगा कि सबसे ज्यादा भाजपा सरकार में गरीबों ने सोना गिरवी रखा। महंगाई से बचने और खर्च चलाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ रहा। मैं यही कहूंगा कि इन लोगों को परिवार का मतलब भी नहीं पता। वर्दी वाले मन ही मन हमारा सपोर्ट करते हैं
खाकी वर्दी वाले हमारी बहुत मदद करते हैं। कभी अनुशासन बनाने के लिए सरकार के इशारे पर हम लोगों को डराते भी हैं। मन ही मन ये हमारे पक्ष में भी हैं। इनको भी डर लग रहा है कि अभी तो फौज की 4 साल की नौकरी हो गई है। कहीं भाजपा वाले आ गए, तो खाकी की नौकरी 3 साल की हो जाएगी। INDI गठबंधन राशन के साथ डाटा भी देगा
क्या आपको पता था कि हवाई अड्डे, बंदरगाह, एलआईसी बिक जाएगी? आधी रात को नोटबंदी हो जाएगी? आप लोग सावधान हो जाओ। जब इनको वोट चाहिए था। तब राशन में रिफाइंड मिल रहा था। दालें, चना और तिल मिल रहा था, नमक मिल रहा था। आज क्या क्या मिल रहा? INDI गठबंधन की सरकार राशन की गुणवत्ता सुधारेगी। पूरा राशन देगी और पैकेट वाला आटा देगी, जो मार्केट में आता है। हम राशन के साथ डाटा भी फ्री में देंगे। सपा ने राजेश को हटाकर दिया ज्योत्सना को दिया टिकट
INDI गठबंधन ने पहले शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर राजेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया था। नामांकन के एक दिन बाद सपा ने राजेश कश्यप की जगह ज्योत्सना कश्यप को प्रत्याशी घोषित कर दिया। उसके बाद शाहजहांपुर की राजनीति में उथल-पुथल हो गया था। टिकट कटने से नाराज राजेश कश्यप ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। फर्रुखाबाद में अखिलेश ने कहा- बिजली की मांग पर सीएम चिढ़ जाते हैं शाहजहांपुर के बाद अखिलेश यादव फर्रुखाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी नवल किशोर के लिए वोट मांगे, साथ अपने लिए भी वोट की अपील की। अखिलेश ने कहा- पड़ोस में हमारी भी मदद कर देना। ऐसा न हो डॉ. नवल किशोर को ज्यादा वोटों से जिता दो। हम कम से रह जाएं। उन्होंने कहा- सुना है यहां किसी ने सीएम से बिजली मांग कर ली, तो वह नाराज हो गए। मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। सीएम कमाल के हैं कि बिजली के कारखाने का नाम नहीं ले पा रहे। एटा में बिजली का प्लांट जो बनवाया है, उसका नाम नहीं ले पा रहे हैं। आपकी बिजली महंगी कर दी। बिल आता है, तो करंट लग रहा। भाजपा वालों ने मीटर ऐसे लगवाए, जो तेज भाग रहे। सपा 300 यूनिट बिजली फ्री देगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification