दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कह रहे हैं सामने वालों से, लेकिन बता रहे हैं पीछे वालों को। कोई है पीछे? यह कहते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर तंज कसा। दरअसल, शुक्रवार को सीएम ने विधानसभा में कहा- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे मठ में मिल जाती। सपा कहती है कि अपराधियों को साहब गोली मार देते हैं, तो क्या हम माला पहनाएंगे? यह लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। नजूल विधेयक पर अखिलेश हुए हमलावर
अखिलेश ने कहा- नजूल विधेयक भाजपा कुछ लोगों के व्यक्तिगत फायदे के लिए ला रही। ये लोग जमीन हड़पना चाहते हैं। गोरखपुर में ऐसी कई जमीनें हैं, जिन्हें कुछ लोग अपने प्रभाव-क्षेत्र के विस्तार के लिए हथियाना चाहते हैं। आशा है सीएम संज्ञान लेते हुए ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। खासतौर से गोरखपुर में। सीएम के गच्चा वाले बयान पर भी किया था पलटवार
3 दिन पहले सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से विधानसभा में कहा- आपने चच्चा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, क्योंकि भतीजा उससे भयभीत रहता है। इसके जवाब में अखिलेश ने दिल्ली में कहा- मैंने किसी को कोई धोखा नहीं दिया, लेकिन उन्होंने दिल्ली को गच्चा जरूर दिया। अखिलेश योगी सरकार पर क्यों हो रहे हमलावर, पढ़िए 2 वजह ये भी पढ़ें.. अखिलेश ने पूछा-दिल्ली IAS कोचिंग हादसे के लिए जिम्मेदार कौन: संसद के मानसून सत्र का सोमवार (29 जुलाई) को छठा दिन है। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठाया गया। बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने दिल्ली सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली कोचिंग हादसे पर कहा- योजना बनाना और NOC देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification