केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई में कहा- राहुल बाबा की स्थिति यह है, वह अमेठी से वायानाड गए। वायनाड से रायबरेली गए, मैं बताता हूं राहुल बाबा रायबरेली में भी आप हरने वाले हो। आपके लिए अब एक ही जगह है रायबरेली से सीधे इटली जाकर स्थिर हो जाओ। एक ही जगह बाकी रह गई है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- जिन्ना की तारीफ करने वाले अखिलेश यादव इतिहास पढ़ें। 2021 में हरदोई में सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करने आए थे। कह गए मोहम्मद अली जिन्ना बहुत महान नेता थे। अपने वोट बैंक के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को महान कहते हैं। इतिहास पढ़िए अखिलेश जी ढंग से। भारत माता के दो टुकड़े करने वाला और कोई नहीं आपके महान नेता मोहम्मद अली जिन्ना है। अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ाते हैं, इसीलिए पाकिस्तान राहुल गांधी की प्रशंसा करता है। अगर दो शहजादे सत्ता में आ गए तो अयोध्या के श्रीराम मंदिर में बाबरी ताला लगवा देंगे। अखिलेश और राहुल को समझ लेना चाहिए कि भ्रष्टाचार करोगे तो जेल जाओगे। इससे पहले अमित शाह ने लखीमपुर में रैली को संबोधित किया। कहा- राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया। आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया। आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़ा समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है। अब आप एक झटके में गरीबी मिटाने की बात करते हैं।’ सपा नेता रामगोपाल के राम मंदिर वाले पर बयान पर शाह ने कहा-ये लोग राम मंदिर को बेकार बताते हैं। जरा भी गलती की तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे। यूपी में जब सपा की सरकार थी। गुंडई चलती थी। जमीनों पर कब्जे होते थे।