अयोध्‍या की सोहावल तहसील के धन्‍नीपुर गांव में 5 एकड़ भू‍मि पर प्रस्‍तावित मोहम्‍मद बिन अब्‍दुल्‍ला मस्जिद बन रही है। उसके नाम पर धन उगाही को लेकर फर्जी बैंक अकाउंट खोल कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्‍लामिक कल्‍चरल फाउंडेशन ट्रस्‍ट ने पुलिस में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से भी कई अवैध खाते संचालित करने की बात सामने आ चुकी है। इसका एक मुकदमा थाना रामजन्मभूमि में गत वर्ष ट्रस्ट की ओर से दर्ज कराया गया था, जिसमें दो आरोपी जेल जा चुके हैं। इसी तरह अयोध्या के कई नामी धर्मशालाओं की बुकिंग के नाम पर कई करोड़ का फ्राड हो चुका है। जानकी महल ट्रस्ट,बिड़ला धर्मशाला और आदित्य भवन के साथ हनुमत निवास के नाम की ठगी की बात सामने आ चुकी है। धर्मशाला के संचालकों की ओर से इस मामले में अधिकारियों से शिकायत के बावजूद मामला बाहर का बताकर टाल दिया जाता रहा है।जबकि भोले भाले श्रद्धालु जब इन धर्मशालाओं में पहुंच रहे हैं तो उन्हें ठगी का पता चल पा रहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification