अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में अयोध्या में बनने वाले मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद के नाम पर ठगी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि ठगों ने मस्जिद की फोटो के साथ एक बैंक अकाउंट सोशल मीडिया पर शेयर किया और चंदे की मांग की गई है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जफर अहमद फारूकी ने गौतम पल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया से मिली ठगी की जानकारी जफर अहमद फारूकी ने पुलिस को शिकायत दी है। बताया कि ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के वाट्सएप पर सोमवार सुबह 10:56 बजे एक फोटो आई। इसमें प्रस्तावित मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह का फोटो और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट डिटेल था। इस मैसेज को अयोध्या के रहने वाले अरशद अफजाल खान ने अतहर हुसैन को भेजा था। फारूकी के मुताबिक ट्रस्ट की तरफ से कोई भी खाता नहीं खोला गया है। इससे साफ है कि कोई मस्जिद के नाम पर ठगी का धंधा कर रहा है और चंदे का पैसा जमा कर रहा है। मस्जिद के लिए मिली है 5 एकड़ जमीन सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के विवाद में पारित आदेश में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के नाम से यह जमीन अयोध्या में ही आवंटित की गई है। ट्रस्ट की तरफ से उसकी देखभाल की जा रही है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। साक्ष्य के आधार पर मामले से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification