आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के हाइडिल तिराहा लालगंज में 120 की रफ्तार में चल रही अपाचे ने विपरीत दिशा से आ रही पैशन में जोरदार टक्कर मार दी । इस भीषण सड़क हादसे में अपाचे सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पैशन पर सवार दोनों युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में लोग देर रात को भी सड़कों पर उपस्थित हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को देर रात ही वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची देवगांव थाने की पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी दूर तक सड़क पर खून के स्पॉट देखे गए। इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही देवगांव थाने की पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। अपाचे बाइक जौनपुर में रजिस्टर्ड है जबकि पैशन आजमगढ़ आरटीओ में रजिस्टर्ड है। मरने वालों में अपाची चला रहे शिवम सिंह 29 पुत्र नंदकिशोर सिंह थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ और इम्तियाज अहमद 30 पुत्र मुमताज थाना देवगांव आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में पैशन चला रहे मोहम्मद अरमान 25 पुत्र अकबाल थाना सिपाह जौनपुर और हुजैफा 20 पुत्र अबुल फैज थाना देवगांव आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों और घायलों के वाहनों के नंबर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से शिनाख्त हो पाई। हादसे की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपाचे सवार इस हादसे में चेहरे के चिथड़े उड़ गए। इससे बाइक की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है। तेज रफ्तार बनी कॉल आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के हाइडिल तिराहा लालगंज में अपाचे की तेज रफ्तार ही कॉल बनी। लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार से अपाचे दौड़ा रहे शिवम सिंह के सामने जब पैशन बाइक आई तब वह अपना नियंत्रण खो बैठे और टक्कर लगते ही सड़क पर दूर जा गिरे। यही कारण रहा कि इस हादसे में अपाचे पर बैठे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई हैं। वही इस बारे में पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को लालगंज चौकी में खड़ी करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification