आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। नोएडा के थाना फेस 1 में सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह अमानतुल्लाह का बेटा सेक्टर-95 के फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल लेने पहुंचा था। पहले से कई गाड़ियां लाइन से खड़ी थीं। तभी विधायक का बेटा लाइन से निकलकर बीच में कार लेकर आ गया। पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा-आप लाइन से आइए। इस बात पर वो गुस्सा हो गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। गाड़ी से रॉड निकालकर पीटा
मामले में पेट्रोल पंप संचालक ने थाने में तहरीर दी है। संचालक ने बताया कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर पेट्रोल डलवाने के लिए ब्रेजा कार से सेक्टर-95 के शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फीलिंग स्टेशन पर आया था। लाइन में न लगकर अपनी गाड़ी आगे लगा दी और पहले गाड़ी में तेल डालने की बात कही। इस पर सेल्समैन ने लाइन से आने को कहा। इतनी सी बात पर अमानतुल्लाह का बेटा नाराज हो गया। धमकी देते हुए मारना शुरू कर दिया। उसकी गाड़ी से दो-तीन लोग बाहर आए और कर्मचारी को मारने लगे। अमानतुल्लाह ने दी धमकी तभी विधायक का बेटा गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर ले आया और सेल्समैन को मारने लगा। इस दौरान वहां रखी कार्ड मशीन को तोड़ दिया। स्टॉफ ने दौड़कर सेल्समैन को बचाने की कोशिश की। इसके बाद अमानतुल्लाह के बेटे ने मैनेजर से विधायक की बात कराई। आरोप है कि अमानतुल्लाह ने मैनेजर को फोन पर गाली दी। मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद ही विधायक अमानतुल्लाह खान दो गाड़ी से अपने समर्थकों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। यहां उन्होंने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बहस की। ADCP बोले-जांच हो रही ADCP नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-95 के शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फीलिंग स्टेशन पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा पेट्रोल लेने के लिए आया था। पेट्रोल पंप पर लाइन तोड़कर सेल्समैन से पहले पेट्रोल डालने की जबरदस्ती की। इसके बाद स्टाफ से मारपीट भी की। मामले में जांच की जा रही है।