Site icon Skyplusnews

इकाना…पहली बार IPL में बने 200 से ज्यादा रन:137 रन पर लखनऊ ऑलआउट, LSG को हारता देख भिड़े फैंस

IPL-2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शानदार पारी खेलते हुए KKR ने LSG को 98 रन से हराया। इकाना स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना है। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। LSG के हारने पर फैंस आपस में भिड़ गए। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। अपनी टीम को हारता देख फैंस निराश हो गए और मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से जाने लगे। इस बीच स्टेडियम में अनाउंस होता रहा, लखनऊ में बहुत मजा आया, थैंक यू लखनऊ अब अगले सीजन में मिलेंगे। KKR की पारी के बाद लेजर और लाइटिंग शो हुआ। यह इस सीजन का पहला मैच है, जिसमें लेजर शो हुआ। दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। फैंस ने जीतेगा भाई जीतेगा, लखनऊ जीतेगा के नारे लगाए। लखनऊ और कोलकाता इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया था। इससे पहले दोनों टीमों के स्टेडियम पहुंचते ही फैंस खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब दिखे। सेल्फी लेने लगे। गौतम गंभीर को देख फैंस ने चीयर किया। कैंट से इकाना स्टेडियम तक अहिमामऊ के पास गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। मैच देखने के लिए नेपाल से भी फैंस आए हैं। खिलाड़ियों के नाम और फोटो वाली टी-शर्ट को लोग काफी पसंद की गई। यह टी-शर्ट 150 से 250 रुपए में बिकी। कैप 100 रुपए में बिकी। केएल राहुल वाली टी-शर्ट की सबसे ज्यादा डिमांड रही।

Exit mobile version