गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह गोंडा कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचे। अभिजीत मुहूर्त में 12:30 बजे करण भूषण सिंह ने नामांकन कर दिया।बड़े भाई सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और छोटे भाई सुमित भूषण सिंह व कैसरगंज सांसद के प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित 5 प्रस्तावक मौजूद थे, लेकिन पिता बृजभूषण कलक्ट्रेट में अंदर नहीं पहुंचे। करण भूषण के नामांकन के लिए नामांकन सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। मंच पर उनका बृजभूषण शरण सिंह और करण भूषण सिंह ने स्वागत किया। करण भूषण ने डिप्टी सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन के लिए रवाना होने से पहले उनकी मां व गोंडा से पूर्व सांसद केतकी सिंह ने करण भूषण सिंह की विधि विधान से आरती उतारी और दही खिला कर शुभ शगुन देकर आशीर्वाद दिया। इससे पहले करण भूषण सिंह सुबह कुलदेवी मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर पर भगवान का दर्शन करके आशीर्वाद लिया। अपनी मां पूर्व सांसद के का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां का आशीर्वाद लेने के बाद अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के पास पहुंचे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पूरा परिवार रहा मौजूद करण भूषण सिंह की आरती उतारते समय उनकी पत्नी नेहा सिंह और सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह की पत्नी डॉक्टर राजश्री सिंह, करण भूषण शरण सिंह की बहन शालिनी सिंह और उनकी बेटी का कामाक्षी सिंह मौजूद रहीं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification