मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में लवजेहाद का शिकार हुई नाबालिग किशोरी का अब तक सुराग नहीं लगा है। किशोरी के घरवालों ने रविवार को पुलिस को 48 घंटे में बेटी को बरामद करने का अल्टीमेटम दिया था। परिजनों ने रोते हुए कहा अगर 48 घंटे में बेटी नहीं आई तो वो कुछ भी कर लेंगे। 48 घंटों में 24 घंटे गुजर चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस किशोरी को तलाश नहीं पाई है।
बता दें कि गांव से एक हिंदू किशोरी को मुस्लिम युवक जीशान जबरन ले गया है। आरोपी ने छात्रा को बुरका पहनाकर उसका चेहरा छिपाया और धमकी देते हुए ले गया। घटना को 7 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है न ही किशोरी को वापस ला सकी है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लगातार निगरानी कर रही है। आरोपी के रिश्तेदारों, दोस्तों के फोन कॉल्स भी पुलिस चैक कर रही है। ताकि आरोपी कहीं बात करे तो पुलिस को एग्जेक्ट लोकेशन मिल सके। आरोपी अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जहां से उसे ट्रेस किया जा सके। लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। वहीं आरोपी जीशान ने अपना फेसबुक प्रोफाइल पर अपना पता कैलिफोर्निया का लिखा है। प्रोफाइल नेम मासूम शिकारी रखा है। बताया जा रहा है कि आरोपी इसी तरह हिंदू लड़कियों को लवजेहाद का शिकार बनाता है।
एसओजी, पुलिस टीमें तलाश में जुटी
किशोरी की तलाश में एसओजी और पुलिस की टीमें लगी हैं। खुद एसएसपी पूरे मामले को देख रहे हैं। लगातार टीमों से संपर्क कर अपडेट लिया जा रहा है। पहले किशोरी की लोकेशन पंजाब बताई जा रही थी। पुलिस की टीमें पंजाब गईं लेकिन सफलता नहीं मिली। अब आरोपी की लोकेशन मसूरी आई है। टीमें मसूरी में दबिश देने गई हैं। किशोरी पर मोबाइल नहीं है आरोपी का फोन स्विच ऑफ है। हाईवे पर आखिरी बार दिखी
पुलिस ने शनिवार को इंचौली से आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक वीडियो हाथ लगा है। जिसमें किशोरी आरोपी युवक के साथ जाती दिख रही है। किशोरी ने बुरका पहनकर चेहरा छिपाया था। युवक के साथ हाईवे पर पैदल जाती दिख रही है। आरोपी युवक के घरवाले ताला लगाकर फरार
पुलिस ने पूरे मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें जीशान सहित उसके दोस्त, परिजनों के नाम भी शामिल हैं। जीशान के घर पर ताला लगा है। घरवाले फरार हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ करके किशोरी का पता लगाती। पुलिस ने जीशान के रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लेकिन वो भी आरोपी, किशोरी के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे। थानेदार पर गिरी गाज लाइनहाजिर
इस पूरे मामले में इंचौली थानेदार नरेश कुमार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लाइन हाजिर कर दिया है। थानेदार पर आरोपियों से साठगांठ सहित अन्य आरोप हैं। थाने पर हंगामा होने के बाद भी थानेदार ने लापरवाही बरती, पूरे मामले को थानेदार ने बेहद हल्के में लिया इसलिए शनिवार रात एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस का कहना है
मामले की जांच कर रही सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस सोशल मीडिया और मोबाइल नंबरों के जरिए लगातार दोनों की तलाश कर रही है। आरोपी युवक से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रहे हैं। ताकि दोनों जल्दी मिल जाएं। एक वीडियो मिला है जिसमें लड़की बुरका पहनकर युवक के साथ जाती दिखी है, उसकी जांच की जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification