गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की फाइबर सीट फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूरतक दिखाई दीं। फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम रखे थे। बीच-बीच में इन ड्रम में धमाके भी सुनाई दे रहे थे। फैक्ट्री का नाम पहाड़पुर कूलिंग फैक्ट्री है। CFO राहुल पाल ने बताया कि रात 9 बजे आग लगनी शुरू हुई, सुबह 4 बजे बुझाई गई। करीब 15 गाड़ियां गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़ से बुलवाई गईं। आग दोबारा न भड़के, इसलिए सोमवार सुबह भी पानी डालकर कूलिंग की जा रही है। इस फैक्ट्री में कूलिंग टावर बनते हैं, जो तमाम कंपनियों में लगाए जाते हैं। पहले आग से जुड़े फुटेज देखिए- आग कैसे लगी, अभी पता नहीं
आग की सूचना फायर स्टेशन वैशाली को मिली तो आनन-फानन दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। लेकिन, आग इतनी भीषण थी कि वैशाली फायर स्टेशन के अलावा अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ी बुलाई गई। आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। फाइबर सीट होने से आग फैलती गई
4 जिलों की कुल 15 दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने में लगाई गईं। लपटें और केमिकल के धुएं के चलते आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को दिक्कत महसूस हो रही है। फैक्ट्री में फाइबर की सीट के चलते आग और तेजी से फैलती।