यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दीक्षा समारोह में 23990 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली 6 छात्राओं कुलाधिपति स्वर्ण पदक समेत 71 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देंगी। शामली की 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को 100 किट भी दी जाएंगी। मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह आज गांधी पार्क स्थित सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में होगा। दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले समारोह के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। शोभायात्रा का रिहर्सल किया गया। दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधियां, पदक और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने बताया कि समारोह में कुलाधिपति द्वारा 7459 छात्रों और 16531 छात्राओं की उपाधियों को डिजीलाकर में भेजा जाएगा। संकायों में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को 6 कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। 63 कुलपति स्वर्ण पदक 12 छात्र और 51 छात्राओं को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो प्रायोजित स्वर्ण पदकों में भूगोल में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा को स्व.राम सिंह कश्यप स्मृति स्वर्ण पदक और रसायन विषय में प्रोफेसर जगदीश सिंह चौहान स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के कुलगीत और ध्येयवाक्य के रचयिता वित्त अधकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। शामली के आंगनबाड़ी केंद्रों को दी जाने वाले 100 आंगनबाड़ी किटों में से 10 किट दी जाएंगी। यूनिवर्सिटी द्वारा कराई गई कक्षा-3 से 12 में प्रतियोगिताओं, भाषण, चित्रकला, पेंटिंग, कहानी कथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को भी दीक्षा समारोह में कुलाधिपति पुरस्कृत करेंगी। प्राथमिक स्कूल के 30 विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण होगा। कुलाधिपति द्वारा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को राजभवन की ओर से पुस्तकें दी जाएंगी। समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव पंकज मित्तल, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी रहेंगी। कुल सचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने सदस्य कार्य परिषद, प्राचार्य अनुदानित, राजकीय एवं संघटक महाविद्यालय, सभी संकायाध्यक्ष और सदस्य विद्या परिषद को भी आमंत्रित किया गया। इन विद्यार्थियों को मिलेगा पदक

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification