सेक्टर-107 स्थित लोटस 300 सोसाइटी की लिफ्ट में 10 साल की बच्ची पर पालतू कुत्ते ने हमला दिया। इससे वह घायल हो गई। बच्ची की मां ने सोसाइटी प्रबंधन से शिकायत कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोसाइटी निवासी मोनिका अग्रवाल ने बताया कि तीन मई को उनकी बेटी रात नौ बजे खेलने के लिए लिफ्ट से नीचे जा रही थी। लिफ्ट दूसरे फ्लोर पर खुली, तभी पालतू कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर दाएं हाथ पर काट लिया। कुत्ते के काटने से बच्ची के हाथ में खून बहने लगा। इसी दौरान व्यक्ति ने कुत्ते को वहां से भगा दिया। यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल हुए वीडियो में लिफ्ट में बच्ची दिख रही है। जब लिफ्ट दूसरे फ्लोर पर खुलती है, कुत्ता उसके हाथ में काट लेता है। मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जिस कुत्ते ने उनकी बच्ची को काटा है, उसने एक महिला पर भी हमला किया था। दरअसल प्राधिकरण की पॉलिसी के अनुसार कुत्ते के मालिक ने न तो उसे मजल पहनाया है और न उसे रस्सी से बांध रखा है। इस कारण ये हादसा हुआ। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद बच्ची की मां ने एक्शन लेने की बात कही है।