लखनऊ में जुबली इंटर कॉलेज के पास एक ट्रक ड्राइवर ने ठेकेदार की बाइक पर ट्रक चढ़ा दी। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक पर टक्कर मारी जिससे बाइक, बोनट में फंस गई। बाइक सवार भी बोनट पर फंस गया और बुरी तरह से घायल हो गया। उसका इलाज कराया जा रहा है। मामला 2 मई की शाम जुबली इंटर कॉलेज के पास नो एंट्री एरिया का है। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रक की रफ्तार तेज है। सामने जा रही बाइक पर ट्रक ड्राइवर पीछे से गाड़ी चढ़ा देता है। बाइक बोनट में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली जाती है। जब आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तब ड्राइवर ने ट्रक रोका। लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के पास ट्रक-बाइक भिड़ंत का सीसीटीवी सामने आया… ट्रक रुकते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के बोनट में फंसे घायल ठेकेदार मो. शादाब को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसका बायां पैर काटना पड़ गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक ड्राइवर को पता ही नहीं चला एक्सिडेंट हुआ है जानकारी के अनुसार सिटी स्टेशन बाग शेरगंज निवासी मो. शादाब किसी काम से बाइक लेकर निकले थे। जब वे जुबली इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तभी पीछे से नो-एंट्री तोड़कर एक ट्रक घुस जाता है और शादाब की बाइक पर चढ़ जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसा लगा जैसे ड्राइवर को पता ही नहीं चला कि एक्सीडेंट हुआ है। वह तेजी से ट्रक भगाता रहा और बाइक के साथ शादाब भी बोनट पर फंसा रहा। लोगों ने ट्रक वाले को इशारा करके, आवाज देकर ट्रक रुकवाया। ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया। फिर किसी तरह से शादाब को बोनट से बाहर निकाला गया। इंफेक्शन की वजह से काटना पड़ा बायां पैर दुर्घटना में घायल के भाई शमशेर ने बताया कि शादाब को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में उनका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान पैर में इंफेक्शन फैल गया जिसकी वजह से बायां पैर काटना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया है कि अभी कुछ दिन और उसे अस्पताल में भर्ती रहना होगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।