मेरठ में बिहार की एक युवती से गैंगरेप हुआ। युवती को 3 आरोपियों ने 3 दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। उसके बाद धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद युवती गुरुवार को SSP ऑफिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी। युवती का कहना है, कुछ समय पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर मेरठ के एक लड़के से हुई। लड़के ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे मेरठ बुला लिया। SSP रोहित सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब बताते हैं युवती ने क्या कहा? वह मुझे जबरन दिल्ली ले आया
युवती ने बताया, मैं बिहार के पटना की रहने वाली हूं। मेरठ आने के बाद मैं एक जगह रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने लगी। वहीं पर एक कमरे में किराए पर रहने लगी। इसके बाद वह लड़का मुझे नौकरी दिलाने के बहाने इधर-उधर घुमाता रहा। इसी बीच एक दिन उसने मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की। लेकिन मैं वहां से किसी तरह से बचकर दिल्ली भाग गई। इसके बाद मैं दिल्ली में एक जगह नौकरी करने लगी और वहीं पर रहने लगी। मगर, वह लड़का अपने दोस्तों के साथ मेरे पीछे पड़ा रहा। उसने मेरठ के एक मेरे जानने वाले से मेरा दिल्ली का पता पूछ लिया। कुछ दिन पहले वह मुझे कार से दिल्ली से जबरन मेरठ उठा लाया। यहां उसने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। फिर अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर मेरा गैंगरेप किया। युवती ने SSP को सौंपा वीडियो
युवती का कहना है, उस युवक से मेरी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। वह मुझे हमेशा नौकरी दिलाने की बात कहता था। लेकिन उसके मन में कुछ और चल रहा था। पीड़िता ने SSP को एक वीडियो भी सौंपा। इसमें आरोपी युवती को जबरन ले जाते दिखाई दे रहे हैं। 3 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप करते रहे
युवती ने बताया, मेरठ में एक कमरे में आरोपियों ने तीन दिन मेरे साथ गन्दा काम किया। फिर मुझे धमकी देकर छोड़ दिया। इस दौरान उन लोगों ने मेरा गंदा वीडियो भी बनाया। उन्होंने कहा था, अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
युवती का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। SSP रोहित सिंह ने बताया, मामला संज्ञान में आया है। एक वीडियो भी मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी हिरासत में होंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification