नमस्कार, आइए जानते हैं आज दोपहर 2 बजे तक की उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें 1. संभल में वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ाकर पीटा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वेस्ट यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 38.12% वोटिंग हुई। मैनपुरी में BJP कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। संभल में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लोगों को दौड़ाकर पीटा। पुलिस का कहना है कि ये लोग वोटिंग को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।
पढ़ें पूरी खबर 2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केजरीवाल चुने हुए CM, ED बोली- CM और आम आदमी में भेद न करें शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। अदालत ने जमानत का विरोध कर रही ED से कहा कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं। चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार आते हैं। इस पर ED ने कहा कि मुख्यमंत्री और आम आदमी में फर्क किया जाना सही नहीं है। राजनेताओं के लिए अलग कैटेगरी बनाने से जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। सुनवाई लंच के बाद भी जारी रहेगी।
पूरी खबर पढ़ें… 3. यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आज तय होंगे आरोप महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है। आज कोर्ट मामले में आरोप तय करने को लेकर फैसला सुनाएगी। 26 अप्रैल को कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण की दोबारा जांच की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने जून 2023 में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
पढ़ें पूरी खबर 4. खराब मौसम में फंसा KKR टीम का चार्टर्ड प्लेन, कोलकाता में लैंडिंग नहीं, वाराणसी डायवर्ट कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की चार्टर्ड फ्लाइट सोमवार रात को खराब मौसम के कारण कोलकाता में लैंड नहीं कर सकी। लखनऊ में 5 मई के मौच के बाद खिलाड़ी कोलकाता के लिए रवाना हुए थे। वहां मौसम की खराबी की वजह से प्लेन की लैडिंग दो बार फेल हुई। बाद में फ्लाइट को वाराणसी डाइवर्ट कर दिया गया।
पूरी खबर पढ़ें… 5. अखिलेश यादव ने पूजा की तो भाजपाइयों ने मंदिर को गंगाजल से धोया कन्नौज के बाबा गौरीशंकर मंदिर में अखिलेश यादव ने सोमवार दोपहर को पूजा-अर्चना की। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धोया। उनका आरोप है कि अखिलेश के साथ गैर-सनातनी लोग जूते-चप्पल पहनकर मंदिर में घुस गए थे। उन लोगों ने मंदिर को अपवित्र किया।
पढ़ें पूरी खबर 6. सलमान के घर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से 5वां आरोपी पकड़ा सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया। चौधरी ने दोनों शूटर्स सागर पाल-विक्की गुप्ता को पैसे जुटाने और सलमान के घर की रेकी करने में मदद की थी। सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे।
पूरी खबर पढ़ें… 7. UP के 24 शहरों में आज बारिश का येलो अलर्ट पूर्वी यूपी के 24 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट है। 30 KM की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश में अगले 5 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। एक-दो दिन में बारिश का सिलसिला पूर्वी से पश्चिम यूपी की तरफ बढ़ेगा। इस दौरान गर्मी और उमस की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। 9 मई तक अच्छी बारिश के आसार हैं।
पढ़ें पूरी खबर 8. लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में दोपहर 1 बजे तक 41% वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा, महाराष्ट्र में सबसे कम 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 41.88% वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 49.27%, महाराष्ट्र में सबसे कम 31.55% वोटिंग हुई। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई।
पूरी खबर पढ़ें… 9. लालू बोले- मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए, शाह डरे, इसलिए लोगों को भड़का रहे लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। बुधवार को राजभवन में विधान परिषद सदस्यों के शपथ समारोह के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है। लालू ने कहा कि अमित शाह I.N.D.I.A. ब्लॉक से इतना डर गए हैं कि लोगों को भड़का रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ें… 10. मोदी-ममता का एनिमेटेड डांस वीडियो वायरल, PM बोले- खुद को ऐसे देखकर मजा आया प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एनिमेटेड मीम वीडियो वायरल है। दोनों स्टेज पर भीड़ के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है- वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि ‘द डिक्टेटर’ मुझे गिरफ्तार नहीं करवाएंगे। PM ने वीडियो के जवाब में लिखा- आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चुनाव के समय ऐसी क्रिएटिविटी सच में आनंद देती है।
पूरी खबर पढ़ें…