नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें 1. मोदी के प्रस्तावक हो सकते हैं पप्पू चाय-केशव पान वाले, चाय पर चर्चा यहीं से शुरू की थी वाराणसी में PM मोदी के नामांकन में प्रस्तावकों की सूची में पप्पू चाय वाले और केशव पान वाले का नाम शामिल हो सकता है। मोदी वाराणसी सीट से 14 मई को पर्चा दाखिल करेंगे। पीएम बनारस में दो बार पप्पू की दुकान पर आ चुके हैं। चाय पर चर्चा भी की है। पहली बार 2013 में और फिर 4 मार्च 2022 को आए थे।
पढ़ें पूरी खबर… 2. गुजरात में बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ कैप्चर किया; कांग्रेस प्रत्याशी ने FIR करवाई गुजरात में 7 मई को 25 लोकसभा सीटों (सूरत छोड़कर) पर मतदान हुआ। एक दिन बाद बीजेपी नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय का बूथ कैप्चर करते वीडियो सामने आया। विजय ने महीसागर जिले के दाहोद लोकसभा सीट के एक बूथ पर यह वीडियो बनाया। दाहोद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने केस दर्ज कराया है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. शाह बोले- राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर में कहा- राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया। आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया। ये राम मंदिर को बेकार बताते हैं। जरा भी गलती की तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 4. केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट, मच्छरों के काटने से फैलती है बीमारी केरल में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोझिकोड, त्रिशूर और मलप्पुरम में छह मामले सामने आए हैं। वहीं, त्रिशूर में फीवर से 79 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है। फीवर के साथ उल्टी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत होती है। वेस्ट नाइल फीवर के 10 में से 6 मामले में लक्षण नहीं दिखते हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. अखिलेश बोले- गर्मी वो शांत करेंगे, जिनकी परीक्षा रद्द हुई सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को शाहजहांपुर में कहा- जो पहले चरण से हवा चली थी, उसे जनता ने पलट दिया। जो झूठ के शहंशाह हैं, उनकी विदाई करना। जिन युवाओं का पर्चा लीक हुआ है, वे युवा ही भाजपा सरकार की गर्मी शांत करेंगे। ये लोग परिवार और मंगलसूत्र का मतलब क्या जानें, ये तो गरीबों को सोना गिरवी रखने पर मजबूर कर रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 6. MP-राजस्थान में तीन दिन हीटवेव का अलर्ट, बिहार में ओले गिरेंगे; बाड़मेर सबसे गर्म मौसम विभाग ने MP-राजस्थान में 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 7 मई को राजस्थान का बाड़मेर और MP का दामोह देश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां का तापमान क्रमशः 45.2 और 44.8 दर्ज किया गया। वहीं छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट है। बिहार में ओले गिरने की भी संभावना है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डर, युवक ने दो किसानों की हत्या की; पब्लिक ने उसे भी पीटकर मार डाला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खेत में काम कर रहे दो किसानों के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शव को जलाने का प्रयास करने लगा। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला।
पढ़ें पूरी खबर… 8. जेपी नड्डा को कर्नाटक पुलिस का समन, विवादित सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है मामलालोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को एक विवादित पोस्ट मामले में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन किया है। यह पोस्ट 4 मई को भाजपा कर्नाटक ने पोस्ट की थी। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए SC-ST समुदाय के लोगों को डराने की कोशिश की है, ताकि वे एक खास कैंडिकेट के लिए वोट न करें।
पढ़ें पूरी खबर… 9. प्रियंका बोलीं- रायबरेली को मिलेंगे 2 सांसद, मैं भी यहीं रहकर काम करूंगी प्रियंका गांधी ने रायबरेली में कहा- मां ने राहुल गांधी को आपके पास भेजा है। अब रायबरेली को 2 सांसद मिलने वाले हैं। राहुल को जिताइए, वो तो आपके सांसद होंगे ही। मैं भी यहां के लिए काम करूंगी। आपके साथ रहूंगी। आप लोग जागरूक हैं। इंदिरा जी के समय में आप लोगों को कुछ काम अच्छा नहीं लगा, आपने उन्हें हराया। क्योंकि आप जागरूक हैं।
पढ़ें पूरी खबर 10. कनाडाई मंत्री बोलीं- निज्जर की हत्या में इंडिया का हाथ; भारत ने कहा- लाइन क्रॉस न करे कनाडा
कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली ने कहा, हम अभी भी यही मानते हैं कि भारतीय एजेंट्स ने कनाडाई धरती पर हमारे नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की की हत्या करवाई। उधर कनाडा में मौजूद भारत के हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा ने कहा, भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर डालना लक्ष्मण रेखा पार करने जैसा है। भारत का भविष्य अब विदेशी नहीं, बल्कि भारतीय खुद तय करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर…