आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने सैफई के अभिनव विद्यालय में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा- समाजवादी पार्टी तीसरे चरण में बड़े मार्जिन से मैनपुरी, बदायूं, संभल, फिरोजाबाद की सीटें जीतने जा रही है, बदायूं से लेकर मैनपुरी और कई सीटों पर समाजवादियों के साथ अन्याय हो रहा है। उसके बावजूद भी हम जीत दर्ज करने जा रहे हैं। धर्मेंद्र यादव का कहना है कि कन्नौज में गौरी मंदिर की धुलाई में ओछी सामंतवादी मानसिकता, घमंड झलकता है। यह केवल अखिलेश यादव का अपमान नहीं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के समाज का अपमान है। इस अपमान का बदलाव वोट के माध्यम से लेंगे। भास्कर रिपेार्टर ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से खास बातचीत की, पढ़िए मुख्य अंश। सवाल:INDI गठबंधन को UP में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं? जवाब: इस बार उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक सीटें मिलने की उम्मीद है। कोई ऐसा दुर्भाग्यशाली प्रत्याशी होगा जिसका चुनाव गड़बड़ होगा। गठबंधन के पक्ष में पूरा माहौल और लहर बनी हुई है। सवाल: मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति को लेकर विवाद हुआ? भाजपा ने सपा पर आरोप लगाए, क्या कहेंगे? जवाब: बीजेपी ने 10 साल में कोई काम नहीं किया है तो आज हमारी जनता पूछ रही है कि रोजगार कहां है? प्रत्येक वर्ष 1 करोड़ और 10 वर्ष में 20 करोड़ नौकरी देने के वादे का क्या हुआ? लोग पूछ रहे हैं कि बीजेपी से कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, एमएसपी का कानून क्यों नहीं बना। महंगाई क्यों खतम नहीं हुई, रुपया डॉलर के प्रति क्यों कमजोर हो रहा है? जब लोग बीजेपी से सवाल कर रहे हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं है। जैसे क्रिकेट के मैच में गेंदबाज पिटना शुरू होता है तो वाइट बॉल, नो बॉल होने लगती है तो बीजेपी लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। बीजेपी के लोग मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं हैं। सवाल: कन्नौज में सपा अध्यक्ष जाने के बाद मंदिर की धुलाई की गई इस पर आपका क्या मानना है? जवाब: बीजेपी के लोग साबित करना चाहते हैं कि हम लोग दलित, पिछड़े, शूद्र हैं। लेकिन बीजेपी के लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं है। देश का दलित पिछड़ा आदिवासी जाग चुका है और इतना जागे हैं कि इसका जवाब वोटों के माध्यम से इस बार मिलेगा। हमारे पुरखों के भी अपमान हुए हैं। यह कोई नई बात नहीं है, यह अपमान व्यक्तिगत अखिलेश यादव का अकेला नहीं है। यह उन सभी का अपमान है जिनका अखिलेश यादव नेतृत्व कर रहे हैं। सब लोग वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी। सवाल: राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को कितना फायदा चुनाव में होगा? जवाब: राम मंदिर का मुद्दा कोई नया मुद्दा नहीं है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर किया गया है। स्व. नेता जी ने 90 के दशक में कहा था कि मंदिर का हल बातचीत से करो या न्यायालय के फैसले का इंतजार करो, आखिरकार न्यायालय के आदेश पर मंदिर निर्माण हुआ। इसके ट्रस्ट का निर्माण किया गया, ये बात अलग है कि ट्रस्ट में कोई दलित-पिछड़ा-आदिवासी नहीं है। बीजेपी तमाम मुद्दों पर फेल है, इसलिए बातें बनाने का काम कर रही है। सवाल: मैनपुरी सीट पर जीत की कितनी उम्मीद है ? जवाब: मैनपुरी लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत होने जा रही है, यह मैनपुरी के इतिहास की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है। जिसका मार्जिन 4 लाख से ऊपर होगा। सवाल: पिछली बार उपचुनाव हार गए अब किन मुद्दों को लेकर प्रचार कर रहे हैं ? जवाब: आजमगढ़ लोकसभा में भी वही मुद्दे हैं जो पूरे देश में हैं लेकिन कुछ अतिरिक्त समाजवादी विचार धारा रही है, समाजवादी लोगों के साथ जज्बाती रिश्ते रहे हैं, नेता जी मुलायम सिंह ने जिस जिले को अपने दिल की धड़कन माना हो तो स्वाभाविक है इमोशनल कनेक्ट एक अलग है। साथ ही साथ आजमगढ़ के लोग देश के मुद्दे को लेकर काफी जागरूक हैं। देश प्रदेश के मुद्दों पर बहुत जल्दी फैसला भी लेते हैं। मुझे उन चीजों का स्वाभाविक है कि फायदा मिलेगा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होने के नाते मैं वहां से जीतकर आऊंगा। सवाल: क्या कारण रहे थे जो उपचुनाव में इतने कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा ? जवाब: छोड़िए पुरानी बातें, उप चुनाव की कमियां। हार भी हुई फिर से नया चुनाव भी आ गया। अब तो लोग वहां के यह सोच रहे हैं कि मौका मिला है, अब उपचुनाव की कसक जो मन में है उसको ईवीएम का बटन दबाकर पूरा करेंगे। सवाल: विपक्ष सत्ता पक्ष पर चुनाव में गड़बड़ी करने के आखिर क्यों आरोप लगा रहे हैं? जवाब: बीजेपी के लोगों के पास कुछ बचा नहीं है, जनता में लोकप्रियता तो बची नहीं है। अब इसी तरह की घटनाओं करके सोच रहे हैं कि कुछ प्रभावित कर लें। मैंने मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में कहा था कि जितना अत्याचार करोगे उतनी ही जीत की लीड बढ़ेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification