Site icon Skyplusnews

बरेली में किन्नरों को दौड़ाकर पीटा:सरेआम डंडे बरसाकर किन्नरों की चेन व टॉप्स भी लूटे, पुलिस ने 2 अरेस्ट किए

बरेली के किला थाना क्षेत्र में मकान के विवाद में किन्नरों के साथ जमकर मारपीट की गई। थाने में किन्नर शिकायत कर घर लौट रहे थे। जहां कई युवकों ने रास्ते में रोककर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। मारपीट की घटना में 3 किन्नरों को चोट लगी है। मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। गुरुवार रात किन्नरों ने किला थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज करते हुए दो युवकों को अरेस्ट कर लिया। मकान के मामले में की शिकायत किला थाना क्षेत्र के रफियाबाद निवासी प्रिया किन्नर चेला रजनी किन्नर ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह एक मकान व नाली को लेकर शिकायत पत्र थाने में दिया। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की बात कही। जब वह शिकायत पत्र देने के बाद घर वापिस लौट रही थीं तभी डैनी उर्फ मुकेश, मोहित, विशाल व दम्पा ने लाठी, डंडे और लोहे के हथियार से मारपीट शुरू कर दी। बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा गया। बीच बचाव करने पर पल्लवी भी चेहरे पर बेट लगने से घायल हो गई। वहीं प्रिया भी घायल हुई है। जिसमें रागिनी पर भी हमला बोला गया। पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया पीड़ित किन्नरों ने कहा कि हमारी एक सोने की चेन व कान का टाॅप्स भी छीन लिए। जिससे कान भी फट गया। पीड़ित किन्नरों ने थाने में पुलिस से शिकायत की जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकेश, मोहित, दम्पा व विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें मुकेश व दम्पा को अरेस्ट कर लिया है।

Exit mobile version