Site icon Skyplusnews

भारत गौरव ट्रेन से करें रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी के दर्शन:प्रयागराज समेत कई शहरों से मिलेगी ट्रेन, ठहरने की व्यवस्था भी करेगा IRCTC

आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत यात्रा का शेड्यूल तैयार किया है। इसमें रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति बाला जी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आदि को शामिल किया गया है। भारत गौरव ट्रेन आपको सभी जगहों के दर्शन कराने ले जाएगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की तैयारी की है। 11 रात और 12 दिन वाले इस पैकेज में यात्री प्रयागराज, प्रतापगढ़ समेत अन्य स्टेशनों से ट्रेन में बैठ और उतर सकेंगे। लोकल परिवहन और यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था भी आइआरसीटीसी करेगा। टिकट की बुकिंग प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से कराई जा सकती है। यह ट्रेन ऋषिकेश से चलकर लखनऊ के रास्ते प्रतापगढ़ आएगी। सात जून को प्रयागराज से सवार हों सात जून की रात प्रयागराज जंक्शन पर इसका ठहराव होगा। वापसी में यह ट्रेन 17 जून को प्रयागराज और 18 जून को ऋषिकेश पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन भी मिलेगा। यात्री अगर चाहेंगे तो उन्हें बिना लहसुन और प्याज के भोजन पका कर दिया जाएगा। स्लीपर कोच का किराया 22250 रुपये, थर्ड एसी का 37000 और सेकेंड एसी का प्रति व्यक्ति किराया 49000 रुपये रहेगा। ट्रेन में कुल 767 सीट बुकिंग के लिए हैं। इसमें सेकेंड एसी की 49, थर्ड एसी की 70 व स्लीपर की 648 सीट हैं।

Exit mobile version