कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत vs बाग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को अब सिर्फ 22 दिन बचे हैं। हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, (HBTU) कानपुर की तकनीकी टीम बुधवार शाम को ग्रीनपार्क की सी-बालकनी व सी-स्टॉल दीर्घाओं का निरीक्षण किया। टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव के साथ दोनों ही बालकनी का निरीक्षण कर वहां का हाल जाना। टीम ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए अभी यूपीसीए से 7 से 8 दिन का समय मांगा है। इस बीच टीम एक बार फिर से स्टेडियम आएगी और भी चीजों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही वह अपनी रिपोर्ट देगी। वर्तमान दर्शक क्षमता 18301 बताई गई हाल ही में लोक निर्माण विभाग की ओर से स्टेडियम का जब निरीक्षण किया गया था तो उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट यूपीसीए, खेल विभाग व प्रशासन को सौंपते हुए स्टेडियम में वर्तमान दर्शक क्षमता 18301 बताई है। ऐसे में यदि यूपीसीए अन्य दीर्घाओं में से कुछ को सही करवा लेता है, तो कुल दर्शक क्षमता 20 हजार के करीब पहुंच जाएगी। 27 सितंबर से होगा टेस्ट मुकाबला
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसी के तहत एमबीटीयू की तकनीकी टीम ने सी-बालकनी व सी-स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम के अ​धिकारियों ने कहा कि यदि यूपीसीए को पूरी तरह से दोनों की दर्शक दीर्घाओं को ठीक करवाना है, तो उसके लिए वह पूरा एस्टीमेट बनाकर भी देंगे कि इसमें कितना काम है और उसके लिए कितना मैन पावर लगेगी।
C बालकनी की क्षमता शून्य
पीडब्लूडी की रिपोर्ट के मुताबिक सी-बालकनी की दर्शक क्षमता पूरी तरह से शून्य है, जबकि सी-स्टॉल की दर्शक क्षमता में से शुरुआत की कुछ दीर्घाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है, जिसकी 753 सीटें हें। इसके अलावा यूपीसीए ई-प​ब्लिक, डी-चेयर्स, डी-इनविटेशन की दीर्घाओं को ठीक करवाता है, तो ग्रीनपार्क स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 20 हजार के करीब पहुंच जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification