मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र की बाद चौकी पर प्रभारी की बुधवार को दुखद मौत हो गई। बाद चौकी प्रभारी नहाने के लिए बाथरुम में गए थे। इसी दौरान अचानक गिरने से वह घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पैर फिसलने से हुई मौत दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर औरंगाबाद तिराहे पर बनी बाद चौकी प्रभारी बुधवार को स्नान के लिए बाथरुम गए थे। इसी दौरान उनका अचानक पैर फिसल गया। इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित बाथरुम में घायल हुए दरोगा अंकित सिरोही को सिटी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी की मौत की सूचना मिलते ही उनके सह कर्मी शोक में डूब गए। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। इसके बाद एसएसपी,एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। 2015 बैच के थे दरोगा 35 वर्षीय अंकित सिरोही मेरठ की सरगना तहसील के पाथोली गांव के रहने वाले थे। उनके एक बेटा और एक बेटी है। 2 महीने की बेटी स्पेशल चाइल्ड है। बताया जा रहा है अंकित कुमार पिछले एक महीने से पैर में दर्द की समस्या से परेशान थे। जिसका वह इलाज भी करा रहे थे। परिजनों को दी सूचना उप निरीक्षक अंकित सिरोही की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। जिसके बाद परिजन मेरठ से मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल की मोर्चरी में ही रखवा दिया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification