Site icon Skyplusnews

मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन सुनील के मुंबई में लिए बयान:किडनैप को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड लवी पाल अभी फरार, कपिल शर्मा बोले- सजा मिले

मेरठ पुलिस ने किडनैप के मामले में कॉमेडियन सुनील पाल के गुरुवार को मुंबई में जाकर बयान दर्ज किए। 2 घंटे के बयान में सुनील पाल ने पूरी वारदात बयां की। कैसे उनको अगवा किया गया। कैसे टॉर्चर किया। किस तरह से फिरोती की रकम से ज्वेलरी खरीदी गई। वहीं, किडनैपिंग का मास्टरमाइंड रवि पाल मेरठ के कुछ वकीलों के साथ मिलकर सरेंडर करने की फिराक में है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उसका गुर्गा अर्जुन पूरी घटना के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है। सुनील पाल ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले लवी पाल और पूर्व पार्षद सार्थक उर्फ रिक्की ने अपने 8 साथियों के साथ एक फर्जी इवेंट कंपनी बनाई। उसके जरिये मुंबई के कलाकारों को बुकिंग करके मेरठ बुलाया। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल और 21 नवंबर को कॉमेडियन मुश्ताक खान को इवेंट के लिए बुक किया। मेरठ पहुंचने पर मुश्ताक खान को अगवा करके सवा दो लाख रुपये अकांउट में ट्रांसफर कराए। फिर इसी तरह से सुनील पाल को हरिद्वार में कार्यक्रम कराने के बहाने बुलाकर मेरठ से अगवा किया। 6.40 लाख की फिरोती ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदने के बहाने ली। दोनों को बिजनौर में अगवा करके रखा गया। लवी पाल 2 महीने से ज्यादा समय तक मुंबई में था। उसके वहां काफी कलाकारों से संबंध हो गए। इसके बाद लवी ने कलाकारों को अगवा करके अपराध को अंजाम दिया। गुरुवार रात को लवी के साथ दो ओर नाम सामने आए हैं। इनमें सार्थक लवी का साथी अंकित भी शामिल है। बयानों में बयां की खौफनाक वारदात मेरठ से मुंबई गई पुलिस टीम में कोतवाली थाने के प्रभारी योगेंद्र सिंह को भेजा गया। योगेंद्र सिंह ने सुनील पाल के गुरुवार को बयान दर्ज किए। मुंबई के सांताक्रूज थाने में सुनील पाल ने पूरी घटना की आपबीती बताई। सुनील पाल ने पूरी वारदात का जिक्र किया कि कैसे उनको किडनैप किया गया। लवी पाल दो महीने तक रहा था मुंबई, कई एक्टरों से की मुलाकात लवी पाल दो महीने तक मुंबई में रहा था। वहां पर उसने कई एक्टर से मुलाकात की। इसके बाद से उसने कॉमेडियन कलाकारों को शिकार बनाने की प्लानिंग शुरू की। पुलिस लवी पाल का मुंबई के एक्टर से कनेक्शन भी खंगाल रही है। सरिता पाल बोलीं- ऑडियो एडिट है, कपिल शर्मा से कराई पुलिस अधिकारियों की बात पूरे मामले में बुधवार दोपहर सुनील पाल की पत्नी सरिता 3 वकीलों के साथ मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मुंबई से उनके पति के किडनैप का केस मेरठ ट्रांसफर हो गया है। केस का स्टेटस जानने के लिए अपने एडवोकेट के साथ मेरठ आई हैं। वायरल ऑडियो के मामले पर सरिता ने कहा- ऑडियो पूरा नहीं है उसे बीच में कट करके डाला गया है। पहले सुनील पाल को डराया गया। उसके बाद में यह ऑडियो रिकॉर्ड किया गया। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल मेरे पति घर पर हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मैं यहां आई हूं। सरिता ने बताया कि अपहरण का पता चलने पर पूरा परिवार दहशत में आ गया था। किडनैपर्स ने उन्हें काफी टॉर्चर किया। वह धमकी दे रहे थे, कुछ भी कर सकते थे। किडनैपर्स जो कुछ भी उनसे बुलवाना चाह रहे थे, वह बोल रहे थे। मुश्ताक खान ने भी अर्जुन-लवी के खिलाफ बिजनौर में एफआईआर दर्ज कराई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि आरोपी बचने नहीं चाहिए सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने बुधवार को मेरठ पहुंचने पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की पुलिस अधिकारियों से बात कराई। कपिल शर्मा ने कहा कि ऐसे शातिर बदमाश बचने नहीं चाहिएं। उन्होंने कहा कि सुनील पाल उनके दोस्त हैं, उनके साथ बड़ा अपराध हुआ है। मेरठ और बिजनौर पुलिस ने 25 लोगों को लिया है हिरासत में बिजनौर पुलिस हिरासत में अजीम और सैनुद्दीन ने बताया कि अपहरण के बाद मुश्ताक और सुनील पाल को लवी पाल ने अपनी स्कॉर्पियो में बैठाया था। वही बिजनौर लेकर आया था। उनसे पूछताछ में सामने आया है कि सुनील पाल को भी रात को बिजनौर शहर के नजीबाबाद रोड स्थित स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में रखा गया था। इस मामले में मेरठ और बिजनौर पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। एक्टर मुश्ताक खान ने 10 दिसंबर को कराई बिजनौर में FIR बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान ने अपने किडनैप के मामले में 10 दिसंबर को FIR कराई। तहरीर में बताया गया कि अभिनेता मुश्ताक खान पश्चिम मुंबई के रहने वाले हैं। मुश्ताक मौहम्मद खान इंवेट्स, अवॉर्ड शो आदि में जाते रहते हैं। 15 अक्टूबर 2024 को मेरठ से राहुल सैनी नामक के युवक ने उनको कॉल किया। बताया कि मुझे कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना है, जो आपकी फीस होगी मैं आपको दे दूंगा। इसके बाद राहुल सैनी ने 4 नवंबर 2024 को 25,000 मुश्ताक के खाते में जमा करा दिए। बाकी रुपए इवेंट्स पर आने के बाद देने को कहा। राहुल सैनी ने उनका फ्लाइट का टिकट बुक कराया। 20 नवंबर शाम 15:45 बजे मुंबई से दिल्ली तक एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की गई। इसके बाद मुश्ताक 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर राहुल सैनी की ओर से बुक कराई कैब मिली। मुश्ताक कैब में बैठ गए। कार में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी था। वहां से वह मेरठ के लिए चल दिया। चालक ने मेरठ में जैन शिकंजी पर कार रोकी। वहां से दूसरी कार में बिठाया कहा कि ये मेरठ तक जाएगी। इस दूसरी कार में दो लोग पहले से बैठे थे। कार बदलने पर दिल्ली से लाने वाला ड्राइवर ही गाड़ी चलाने लगा। कुछ दूर चलने पर ड्राइवर ने कार रोकी तो दो ओर युवक आ गए। मुश्ताक ने विरोध किया। चेहरे पर चादर डालकर बोले, शोर मचाया तो जान से मार देंगे बदमाशों ने उनके ऊपर चादर डालकर गर्दन नीचे रखने को कहा। बोले कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। 3 से 4 घंटे तक कार चलती रही। फिर बदमाश उनको एक मकान में ले गए। वहां पर ड्राइवर के साथ 7 लोग थे। वे बदहवास हो गए। उन्होंने बताया- होश में आने पर उनको बदमाशों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। उनका वॉलेट ले लिया। बदमाशों ने कहा कि अपनी पत्नी और बेटे से हम जो खाता बताएं उसमें पैसे डलवा दो। बदमाशों ने मुश्ताक की पत्नी और बेटे से पासवर्ड पूछकर नेट बैंकिंग के जरिए दो खातों से 2 लाख रुपए निकाल लिए। शराब पार्टी के बाद किसी तरह से भागे मुश्ताक बदमाश इसके बाद शराब पार्टी करने लगे। बदमाशों के नशे में हो जाने के कारण मुश्ताक मौका पाकर सुबह के समय अपना सामान छोड़कर वहां से भाग निकले। कुछ दूर पर एक मस्जिद दिखाई दी तो वहां मौलवी व अन्य लोग मिले। मुश्ताक ने उनको पूरी घटना बताई। अपने परिचितों को फोन कराकर वहां बुलाकर उनके साथ निकल गए। 400 फिल्मों में काम कर चुके हैं मुश्ताक खान मुश्ताक मौहम्मद खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं। 3 दशकों के करियर में कई वे 400 फिल्मों में काम कर चुके हें। उन्हें गदर, हम हैं राही प्यार के (1993) जोड़ी नंबर-1 (2001) और वेलकम (2007) जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। लवी पाल और अर्जुन के गैंग में हैं 9 से ज्यादा लोग लवी और अर्जुन के गैंग में 9 लोग शामिल हैं। लवी पाल को गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। लवी ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। वह पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। 2016 में एक चोरी के मामले में जेल गया था। अब पुलिस की अब तक की जांच समझिए… पुलिस जांच में कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वाले बदमाश बिजनौर के रहने वाले निकले। मुख्य आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के रूप में हुई। मेरठ पुलिस ने शहर के 100 से अधिक CCTV खंगालकर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी हिरासत में लिया। बुधवार देर रात अर्जुन कर्णवाल को भी पकड़ लिया गया। लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के बिजनौर कोतवाली क्षेत्र स्थित चमरपेड़ा के रहने वाले हैं। कई कॉमेडी रियलिटी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुनील पाल सुनील पाल एक कॉमेडियन, एक्टर और वायस आर्टिस्ट हैं। सुनील वर्ष 2005 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर के विजेता रह चुके हैं। शो जीतने के बाद सुनील फिर फिल्मों में काम करने लगे। अब तक करीब 51 शोज में स्टैंडअप कॉमेडी कर चुके हैं। सुनील का जन्म महाराष्ट्र में हुआ,और वह मुंबई वर्ष 1995 में आए। यहां आकर उन्होंने जनता विद्यालय सिटी बराच बल्लरपुर स्कूल से पढ़ाई की। सुनील अपने कॉलेज के दिनों से मिमिक्री और कॉमेडी करते थे। इंडियन लाफ्टर शो जीतने के बाद सुनील को कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने हम, फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी., बॉम्बे टू गोवा, मनी बैंक गैरेंटी,मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स, तेरी भाभी है पगले मूवी में रोल किया है। फरार बदमाशों ने ऑडियो भी की वायरल फरार बदमाश लवी ने अपनी और सुनील पाल की ऑडियो भी वायरल की। 1.02 मिनट के ऑडियो में अपहरण और उसके बाद पुलिस जांच पर बातचीत हो रही है। लवी सुनील पाल से कहता है कि आपने प्लानिंग में अपनी बीवी को शामिल क्यों नहीं किया? इसके बाद एक और ऑडियो सुनील पाल ने जारी किया। 49 सेकेंड के ऑडियो में सुनील पाल कह रहे कि पहला ऑडियो सही है। छूटने के बाद किडनैपर्स का फोन आया था। मैं बहुत प्रेशर में था, जो उन्होंने चाहा, मैंने बोला। जानिए क्या है पूरा मामला कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक उनको 2 दिसंबर की रात हरिद्वार के एक इवेंट में बुलाया गया था। सुनील पाल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली से मेरठ के बीच सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ लाए। आंखों पर पट्‌टी बांधकर मेरठ में रखा गया। दोस्तों को फोन करके 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती की सारी रकम ऑनलाइन मंगाई गई। इसके बाद बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपए और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगह पर सुनील पाल के नाम से बिल बनवाए। सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी दी गई। सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खातों में ट्रांसफर कराई गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सुनील पाल को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। सुनील पाल के मुताबिक, 16 दिन पहले पहले अनिल नाम के युवक ने कॉल करके खुद को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बताया। उसने सुनील को हरिद्वार के एक इंवेंट में आने को कहा। इसके लिए सुनील पाल को कुछ रकम भी ट्रांसफर की। 2 दिसंबर को सुनील दिल्ली पहुंचे तो इवेंट कंपनी की तरफ से उनको हरिद्वार ले जाने के लिए कार भेज दी गई। रास्ते में एक ढाबे पर वे रुके तो तीन युवक उनके फैन बनकर पास पहुंचे। एक युवक ने उन्हें बताया कि उसने नई कार ली है। वह सुनील को अपनी कार के पास ले गया और कार को अंदर से देखने के लिए कहा। सुनील के कार में बैठते ही आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया। जरा भी आवाज निकाली तो जहर से मार दूंगा सुनील पाल ने कहा, ‘बदमाशों ने मुझसे कहा था कि तुम्हें किडनैप कर लिया गया है। शोर मचाया तो मार देंगे। बदमाशों ने मेरे चेहरे पर कपड़ा बांध दिया था। एक घंटे कार चलने के बाद बदमाश मुझे एक मकान में ले जाया गया। यहां पर दूसरी मंजिल पर मुझे बंधक बना लिया। एक बदमाश हाथ में इंजेक्शन लिए हुए था। वह बोल रहा था कि इसमें जहर है। अगर जरा भी आवाज निकाली तो जहर से मार दूंगा। मैंने बदमाशों से पूछा कि तुम चाहते क्या हो, तो उन्होंने 20 लाख रुपए देने को कहा।’ 20 नहीं तो 10 लाख दे दो… ‘मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं। बदमाशों ने कहा- हमें पता है कि तू बहुत बड़ा कॉमेडियन है, तेरे पास इतने रुपयों की कहां कमी होगी। 20 नहीं तो 10 लाख दे दो। फिर एटीएम कार्ड के बारे पूछा तो मैंने कहा कि कार्ड नहीं रखता हूं। बदमाशों ने पत्नी को कॉल कर पैसे मांगने की बात कही। इस पर मैंने उनसे कहा- घर फोन मत करो। वे लोग परेशान हो जाएंगे। मैं दोस्तों से बात करके पैसा मंगवाता हूं।’ सुनील पाल बोले – 20 हजार रुपए मुझे वापसी टिकट के लिए भी दिए सुनील पाल ने आगे कहा- 3 दिसंबर को बदमाशों ने फिरौती के 8 लाख रुपए ऑनलाइन मंगाए। ​​​​​​पैसे मिलने के बाद बदमाशों ने 20 हजार मुझे फ्लाइट के टिकट के लिए दिए। इसके बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मुझे छोड़ दिया। खाता सीज होने पर मामला खुला इधर, सुनील पाल के मुंबई पहुंचते ही वहां की पुलिस ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने पूरी बात बताई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन 2 अकाउंट को सीज कर दिया, जिसमें किनडैपर ने पैसे मंगाए थे। 5 दिसंबर को ज्वेलर्स कारोबारी अक्षित सिंघल एक्सिस बैंक में रुपए जमा करने पहुंचे। बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि आपका अकाउंट महाराष्ट्र पुलिस की शिकायत पर फ्रीज कर दिया गया है। आपके अकाउंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो सकता है। तब जाकर पूरा मामला सामने आया। 4 बार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से डाले रुपए अक्षित ने पूछताछ में बताया- मेरी जवाहर क्वार्टर में न्यू राधे लाल राम अवतार सर्राफ नाम से फर्म है। 3 दिसंबर को 12 बजे दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने सोने की चेन, सिक्के दिखाने को कहा। युवकों ने 10 हजार रुपए देते हुए कहा कि आप दोनों सिक्के और चेन पैक करा दीजिए। बाकी पैसे हम ऑनलाइन आपके अकाउंट में जमा करा देंगे। फिर बिना चेन और सिक्के लिए चले दोनों फर्म का अकाउंट नंबर लेकर चले गए। फर्म के अकाउंट में दोपहर 1:35 बजे 50 हजार रुपए ट्रांजैक्शन किए गए। फिर दोपहर 2:12 बजे 80 हजार, 2:18 बजे 50 हजार और शाम को 4:17 बजे 50 हजार रुपए खाते में आए। कुल 2 लाख 30 हजार रुपए पेमेंट की गई। इसके बाद युवक ने फोन कर पैसों के ट्रांसफर किए जाने के बारे में बताया। सोने के 2 सिक्के और चेन लिए अक्षित ने आगे कहा- इसके बाद वॉट्सऐप पर ट्रांजैक्शन के स्क्रीन शॉट भेज दिए। शाम 6 बजे दोनों युवक दुकान पर पहुंचे। उन्होंने 10-10 ग्राम सोने के 2 सिक्के, 7.240 ग्राम की एक चेन पसंद की। तीनों का बिल 2,25,500 रुपए का बना। युवक ने आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर सुनील पाल नाम से बिल बनवा लिया। ऑनलाइन किए गए पैसे में से बचे हुए 4500 रुपए लेकर चले गए। रात में करीब 8:17 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस सेन्टाक्रूस पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपके अकाउंट में जो रकम ट्रांसफर हुई है, वह फिरौती की रकम के रूप में हुई है। मैंने उनको ज्वेलरी खरीदे जाने की पूरी बात बताई। इस पर फोन करने वाले ने ट्रांजैक्शन आईडी और दोनों युवकों के नंबर देने को कहा। इसकी जानकारी मैंने लालकुर्ती थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने मुझसे कहा कि आप कोई बात शेयर मत करना। आजकल ऐसा फर्जीवाड़ा चल रहा है। खाता सीज हुआ तो पूरे मामला का पता चला। ऐसे ही इन्हीं दोनों बदमाशों ने आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख 15 हजार की ज्वेलरी खरीदी। इसका भुगतान भी सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन लगाकर किया गया। .

Exit mobile version