प्रयागराज की दोनों संसदीय सीटों (इलाहाबाद और फूलपुर) में छठवें चरण में मतदान होना है। इस बीच प्रत्याशी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और सांसद होने के बाद क्या कुछ करेंगे.. इसका भरोसा दिला रहे हैं। इलाहाबाद सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन से चुनाव लड़ रहे उज्जवल रमण सिंह पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनाव को लेकर दैनिक भास्कर से उनकी विशेष बातचीत हुई। उज्जवल रमण बोले- BJP सरकार के 10 सालों के कार्यकाल में इलाहाबाद की उपेक्षा हुई है। जिस तरह से सोया हुआ है इलाहाबाद, लोग इसे रिटायर्ड लोगों का शहर कहते हैं, ऐसे में इस शहर को जगाना है। जब तक यह शहर जागेगा नहीं, दिन और रात कल-कारखाने चलेंगे नहीं, लोग काम करेंगे नहीं तब तक यह इलाहाबाद आगे नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा- मेरी लड़ाई भाजपा से है। उसकी विचारधारा और नीति से है। यह चुनाव जनता बनाम डबल इंजन सरकार
उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- लोकसभा का चुनाव उज्जवरण रमण सिंह या इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यह चुनाव जनता बनाम डबल इंजन सरकार के बीच है। उन्होंने कहा- आज प्रयागराज की चर्चा दूसरे बड़े शहरों की तरह नहीं होती है। यदि मुझे मौका मिला तो प्रयागराज के बारे में जो धारणा बन गई है उसे ठीक करने का प्रयास करूंगा। इंटरनेशनल स्टेडियम और AIMS स्थापित कराना प्राथमिकता
सांसद बनने के बाद वह क्या कुछ करना चाहते हैं? इस पर उज्जवल रमण ने कहा, क्या बेंगलुरु की तर्ज पर प्रयागराज में आईटी पार्क नहीं बन सकता था। क्या प्रयागराज में एम्स नहीं बन सकता था? सब बन सकता था लेकिन भाजपा की सरकार ने यहां ध्यान नहीं दिया। यदि जनता का स्नेह मिला तो AIMS, आईटी पार्क व इंटरनेशनल स्टेडियम लाने का काम करूंगा। भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी खुद राजनीति में नहीं थे, क्या इसका लाभ उज्जवल रमण को मिल रहा है? इस सवाल पर उन्होंने गोलमटोल जवाब देते हुए कहा, सबका अपना-अपना नजरिया है, मेरी लड़ाई भाजपा की विचारधारा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification