वाराणसी से 2 बार सांसद रहे PM नरेंद्र मोदी का बनारसी पान और चाय से खास कनेक्शन बन चुका है। इस लोकसभा चुनाव में मोदी के प्रस्तावकों में आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। सूची में बनारस के टी स्टॉल और पान वाले का नाम भी शामिल है। बनारस से 50 विशेष लोगों की सूची नई दिल्ली स्थित PM कार्यालय को भेज दी गई है। इनमें से 6 प्रस्तावित नामों की पुष्टि हो गई है। इनमें पप्पू चाय वाले और शहर के सबसे चर्चित केशव पान वाले का नाम शामिल हो सकता है। जबकि पद्म भूषण प्राप्त एक बड़े कलाकार ने अमेरिकी दौरे के चलते प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया है। मोदी वाराणसी सीट से 14 मई को पर्चा दाखिल करेंगे। प्रस्तावकों में जल तरंग वादक और शास्त्रीय चैती-कजरी गायिका का भी नाम काशी का वर्ल्ड फेमस टी स्टॉल ‘पप्पू की अड़ी’ मोदी प्रस्तावकों के सबसे प्रबल माने जा रहे हैं। अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी के मालिक पप्पू विश्वनाथ सिंह और उनके बेटे मनोज सिंह का नाम भेजा गया है। लंका स्थित केशव पान भंडार से केशव प्रसाद चौरसिया, अस्सी घाट निवासी जल तरंग वादक पंडित राजेश्वर आचार्य, शास्त्रीय चैती-कजरी गायिका पंडित सोमा घोष का नाम भी सामने आ रहा है। बाकी बचे नामों में मल्लाह, साहित्य, विज्ञान और व्यापार से जुड़े लोग शामिल हैं। पप्पू की अड़ी पर शुरू हुई थी ‘चाय की चर्चा’
PM मोदी बनारस में दो बार पप्पू की अड़ी पर आ चुके हैं। चाय पर चर्चा भी की है। पहली बार 2013 में और फिर 4 मार्च 2022 को आए थे। करीब 15 मिनट बैठकर चर्चा की और चाय का लुत्फ उठाया। बहरहाल, काशी के सभी 50 संभावित प्रस्तावकों को फाइनल सूची का इंतजार है। BJP के एक बड़े नेता ने बताया- हर बार 4 ही प्रस्तावक होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के तौर पर इस बार कुल 6 नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। ये लोग नामांकन के दौरान PM मोदी के साथ निर्वाचन आयोग के कार्यालय में मौजूद रहेंगे। पंडित साजन मिश्रा ने किया मना
शास्त्रीय गायन के पुरोधा पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा को भी मोदी के प्रस्तावकों में शामिल होने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी अमेरिका में एक खास प्रस्तुति है। इस लिहाज से वो प्रस्तावक बनने के दौरान भारत नहीं आ पाएंगे। लिहाजा, उनका नाम प्रस्तावकों की सूची से हटा दिया गया है। अब फाइनल कर 50 विशेष लोगों की सूची भेज दी गई है। पिछले 2 चुनाव में बनाए थे 8 प्रस्तावक
अभी तक बीते 2 लोकसभा चुनावों में बनारस से मोदी के कुल 8 प्रस्तावक बनाए जा चुके हैं। इनमें से 3 हस्तियों का निधन हो चुका है। साल 2014 के प्रस्तावकों में BHU संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, नाविक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक कुमार थे। इनमें से नाविक वीरभद्र निषाद की 2022 में मौत हो चुकी है। 2019 के चुनाव में प्रस्तावकों में वैज्ञानिक डॉ. रमाशंकर पटेल, मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और BJP के पुराने पदाधिकारी सुभाष गुप्ता थे। इनमें से दो हस्तियों प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला की 2023 में और डोमराजा जगदीश चौधरी की अगस्त, 2020 में मौत हो गई थी। 2014 और 2019 में काशी से सांसद बने पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार वाराणसी से सांसद बने। पहली बार 2014 में काशी से लोकसभा चुनाव लड़े। उनको कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 238 वोट मिले थे। वह दूसरे नंबर पर रहे थे। 2019 में पीएम मोदी ने काशी से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ा। इसमें उन्हें 6 लाख 74 हजार 664 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले। पीएम मोदी ने 2014 से अभी तक वाराणसी के कुल 46 दौरे किए हैं। साथ ही काशी के लोगों को करीब 60 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं दी हैं।