सहारनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला है। दोनों के शरीर की हडि्डयां टूटी थी। दोनों बच्चों की मौत को लेकर अलग-अलग चर्चा है कि दोनों की तांत्रिक क्रिया को लेकर हत्या हुई है। जबकि पुलिस का कहना है कि दोनों को कोई गाड़ी टक्कर मार गई है। टायरों के निशान भी फोरेंसिक टीम ने उठाए है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर पीलीभीत में तीन दोस्तों की मौत; पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दीपावली मनाने के बाद घूमने निकले थे पीलीभीत के उड़िया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई। यह घटना महोफ रोड पर बलिया फार्म के नजदीक बीती रात हुई। मोटरसाइकिल पर सवार प्रदीप कुमार, शिवकुमार और गिरीश कुमार, जो न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव सहादतगंज पिपरई के निवासी थे, दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद घर से घूमने निकले थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में 55 लाख की साइबर ठगी, FIR; शेयर मार्केट में निवेश कर 7 करोड़ की कमाई का दिया था झांसा वाराणसी साइबर क्राइम थाने में 55 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महमूरगंज पर्ल बिल्डिंग रॉयल रैजीडेंस निवासी दास कपूर ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने के चक्कर में 50 लाख के शेयर खरीदे थे। उनके अनुसार उसका क्रेडिट खाते में 7 करोड़ दिखा रहा था। उसे निकलने के लिए निवेशकों ने 5 लाख और खाते में डलवाए और मेरा खता ब्लॉक कर दिया और नंबर स्विच ऑफ हो गया। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर आगरा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 2 युवकों की मौत, तीन घायल आगरा के थाना ट्रांस यमुना अंतर्गत शाहदरा फ्लाई ओवर पर दीपावली की रात को दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार कई फिट उछलकर फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में युवती का वीडियो-वायरल करने की दी धमकी:विरोध करने पर हाथ पर काट लिया, युवक के खिलाफ FIR कानपुर में युवक ने एक युवती से पहले दोस्ती की। फिर युवती की गलत फोटो और वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। जब युवती ने विरोध किया तो उसे गालियां देने के साथ ही आरोपी ने उसके हाथ पर काट लिया। पीड़िता ने गोविंद नगर थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर