लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को यूपी के 4 बड़े पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है। पीवी रामाशास्त्री पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा बनाए गए। वहीं आनंद स्वरूप को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। दो साल से कारागार विभाग में तैनात एडीजी एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया। उन्हें पुलिस महानिदेशक केजीएससो का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आयोग की मंजूरी के बाद तैनाती मिली पीवी रामाशास्त्री और आनंद स्वरूप अप्रैल में ही यूपी कैडर में वापस लाया गया था। लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश के गृह विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इनकी तैनाती के लिए मंजूरी मांगी।जिसके बाद डीजी जेल, सीबीसीआईडी समेत पुलिस सेवा के 4 विभागों में बदलाव किया गया। यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था रहे शास्त्री पीवी रामाशास्त्री यूपी कैडर के 1989 बैच के अधिकारी हैं। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वो अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बनाए गए थे। पीवी रामाशास्त्री यूपी के सुल्तानपुर, हाथरस, बलिया, एटा और फर्रूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। इसके अलावा सीबीआई और एनआईए भी लंबे समय तक उन्होंने काम किया है। SSP वाराणसी रहे थे एसएन साबत आईपीएस एसएन साबत ने वाराणसी से अपना करियर शुरू किया था। बाद में अलीगढ़, अयोध्या के एएसपी रहे। उसके बाद जालौन, मिर्जापुर और वाराणसी में एसपी और एसएसपी के पद पर रहे।मिर्जापुर, कानपुर और वाराणसी में वो एसएसपी के पद पर रहे। एसएन साबत सीआरपीएफ और रेलवे में आईजी भी रहे। लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रहते हुए एसएन साबत का पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन हुआ था। इसके बाद उन्हें डीजी जेल बनाया गया था। साल 2006 और 2014 में राष्ट्रपति से विशिष्ट पुलिस सेवा पदक हासिल करने वाले साबत का नाम संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना में मानवाधिकार सेवा के लिए भी लिया जाता है। 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं आनंद स्वरूप बिहार मूल के आनंद स्परूप 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। कुछ महीने पहले ही उन्हें प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में बतौर आईजी मसूरी (उत्तराखंड) में तैनात किया गया था। थोड़े दिन के बाद आईटीबीपी मुख्यालय में इनकी तैनाती कर दी गई। उत्तर प्रदेश में तैनाती से पहले आनंद स्वरुप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहे।