लखनऊ में पिकअप भवन के सामने पुल पर एक कार में आग लग गई। कार से धुआं उठता देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। रुट में कुछ देर के लिए जाम लगा इसके बाद आवागमन चालू हो गया। धुआं का गुबार कई फीट ऊंचा था। जो लोग निकल रहे थे वह गाड़ी रोककर सड़क किनारे खड़े हो गए। शार्ट सर्किट से लगी थी आग घटना शाम 4 बजे के आसपास विभूति-खंड थाना क्षेत्र की है। राहगीरों की सूचना के बाद मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल आग बुझाने के बाद मलवा और गाड़ी को सड़क से हटा दिया गया। आग की चपेट में कार का अगला हिस्सा गाड़ी में आग सिर्फ अगले हिस्से में लगी थी। जब तक पूरी गाड़ी चपेट में आती तब तक फायर टीम पहुंच गई थी। घटना के दौरान गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही था। इन तस्वीरों में देखें पूरी घटना 1. पिकअप भवन के सामने पुल पर चलती कार में आग लगने के बाद भीड़ जमा हो गई। ​ ​2. मौके पर एक युवक कार में लगी आग का वीडियो बनाता नजर आया। ​3. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 4. आग पर काबू पाने के बाद कार को सड़क से हटा दिया गया है। रविवार को भी हुई थी आग की घटना एक दिन पहले रविवार को लखनऊ टू ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक आग लगी थी। चालक के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचा ली थी। स्थानीय निवासियों और राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। कार मोहम्मद वसीम चला रहा था। साथ में उसका साथी लियाकत अली मौजूद था। दोनों व्यक्ति सुरक्षित थे। कोई जनहानि नहीं हुई थी। पूरी खबर पढ़ें यह खबरें भी पढ़ें… सपा ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदला:नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को दी जिम्मेदारी; नरेश फतेहपुर से लड़ रहे चुनाव अमेठी के लिए हुआ सास-बहू में झगड़ा: इंदिरा ने मेनका को घर से निकाला; नेहरू ने दामाद फिरोज को रायबरेली भेजा लालू बोले- मुलायम PM बने तो मैं जहर खा लूंगा:सबसे ज्यादा सांसदों का साथ, सालभर में मिले 2 मौके; फिर कैसे पलटा खेल

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification