इन दिनों उत्तरप्रदेश की सियासत में ट्विटर वार जारी है। मायावती द्वारा आकाश को पद से हटाने के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने बसपा पर निशाना साधा। अब बसपा सुप्रीमो ने भी पलटवार कर सपा को दलित विरोधी बताया है। अखिलेश को बसपा के मामले में टिप्पणी न करने की सलाह भी दी है। अब यहां समझिए क्यों गर्म है यूपी की सियासत मायावती ने मंगलवार को भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया। साथ ही एक साल पहले दी गई उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया। इस फैसले के बाद बसपा समर्थकों में हैरानी हुई। तब तक अखिलेश यादव ने X पर मायावती के फैसले को लेकर लंबी चौड़ी पोस्ट लिख दी। इसी पोस्ट को देख मायावती भी पलटवार दिया। बसपा प्रमुख ने X पर लिखा- ‘सपा को माफ करना मुश्किल’ सपा का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा, आरक्षण विरोधी है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना और संसद में बिल फाड़ना इनके विरोध का हिस्सा रहा है। बसपा सरकार ने समाज के महान संतों गुरुओं और महापुरुषों का सम्मान देने का काम किया। लेकिन सपा के कार्यकाल में उनके नाम पर बने बने पार्कों विश्वविद्यालयों से नाम हटाया गया। जो इनकी मानसिकता को उजागर करता है। अखिलेश ने पहले बताया आंतरिक विषय, फिर कसा तंज अखिलेश यादव ने ‘X’ पर लिखा था- ‘बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। दरअसल, इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है। क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है, लेकिन अब बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी है। सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं। इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं।’ पहले भी अखिलेश को घेर चुकी हैं मायावती मायावती ने यूपी में टिकट बंटवारे को लेकर भी सपा पर हमला बोला था। उन्होंने पीलीभीत और मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था कि, जिन सीटों पर मुस्लिमों की बहुलता है वहां भी अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया। यह खबर भी पढ़ें.. मायावती ने भतीजे आकाश से उत्तराधिकार छीना: नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, कहा- मेच्योर नहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं। बसपा प्रमुख ने मंगलवार रात करीब 10 बजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया। मायावती ने स्पष्ट किया कि आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। यह एक्शन तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद लिया गया। आकाश ने पिछले दिनों एक के बाद एक भाजपा पर बयान दिए थे। इस एक्शन को उससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘पूर्ण परिपक्वता ना होने की वजह से उन्हें दोनों पदों की अहम जिम्मेदारी से हटाया जाता है।’ पूरी खबर पढ़ें… जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी… लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..