बसपा प्रमुख मायावती आज लखीमपुर खीरी पहुंचीं। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा- यहां भाजपा के जो सांसद हैं जो उनकी जमानत जब्त कराने का काम करना है। मेरी अपने किसान भाईयों से अपील है कि अपने ऊपर ज्यादती को न सहें। भारतीय जनता पार्टी जुमले बाजी करती है और वह कहती है कि हम राशन फ्री दे रहे हैं, जबकि राशन वह फ्री नहीं दे रहे, हम लोग जो टैक्स अदा करते हैं उसे पैसे से सरकार राशन दे रही है। इसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी खुद ले रही है, उन्होंने रोजगार का दावा किया था, मगर कितने नौजवानों को रोजगार मिला, भाजपा के लोग बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान खत्म करना चाहते हैं। जिसे बहुजन समाज पार्टी के लोग खत्म नहीं होने देंगे। टेनी पर किया हमला बसपा सुप्रीमो ने कहा- लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय मिश्रा ने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा कांड कर दिया। सरदारों का उत्पीड़न हुआ, किसानों का उत्पीड़न हुआ। किसान और सरदार अब चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री आज शहर के जीआईसी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं।