मिसेज इंडिया रनर-अप बनने के बाद कनिका नरबार ने दैनिक भास्कर से अपनी जर्नी शेयर की। कहा-नोएडा मेरे लिए बेहद खास है। यहीं मेरा सपना पूरा हुआ। हम जॉइंट फैमिली में रहते थे। हमारे आठ जेनरेशन में कोई भी लड़की नहीं थी। जब मैं बड़ी हुई तो परिवार मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहा। शादी के बाद भी महिलाएं लाइफ चेंज कर सकती हैं। एक टाइम मेरा वजन 90 KG था। उस वक्त लोग मेरे ऊपर हंसते थे, लेकिन मैंने उसे एक चुनौती के तौर पर लिया। मिसेज इंडिया के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है। इसलिए सामने आएं और अपने सपनों को पूरा करें। शादी के बाद मैने अपना सफर शुरू किया। वर्किंग वुमेन के साथ फैशन को अपना पैंशन बनाया। पहले ही अटेंप्ट में ये खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों के लिए फंड रेज किया। महज तीन हफ्तों में फंड रेज द्वारा 2,20,000 रुपए जमा किए और मैं उन्हें आगे लाना चाहती हूं। सवाल : मॉडलिंग या ब्यूटी पेजेंट के बारे में कब से सोच रही थी?
जवाब : हमेशा से एक क्रिएटिव पर्सन रही हूं और मेरे लिए फैशन लोकप्रिय रहा है। जब स्कूल में थी मुझे बहुत शौक था कि अपनी पिक्चर और वीडियो लेने का। कही न कही न एक सपना था। 10वीं क्लास से ही मेरा सपना था कि कुछ ऐसा करु कि मिलियन ऑफ पिपुल मुझे देखे और मै उनके लिए एक इंस्पिरेशन बनूं। मैं सोचती हूं ये कंप्टीशन मेरे लिए बहुत बहुत हेल्प फुल रहा है। आगे और इससे बेटर करुंगी। सवाल : मिसेज वर्ल्ड को लेकर क्या तैयारी है, यूपी को इंटरनेशनल लेवल पर कैसे रिप्रजेंट करेंगी?
जवाब : मैं चाहूंगी कि यूपी को प्राउड फील कराऊं और जब भी मुझे मौका मिलेगा इंटरनेशनल लेवल पर जाकर अपने को और बेहतर बनाऊंगी। हर एक यूपी की महिला को प्रेरणा दूंगी कि वो अपने सपनों को पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि मिसेज इंडिया के लिए ऐज कोई बार नहीं है। इसलिए सामने आए और सपनों को पूरा करे। सवाल : पर्दे को लेकर क्या प्लानिंग है?
जवाब : ऑफर आ भी रहे हैं, कुछ प्रिंट फोटो शूट के आए हैं। अगर कोई अच्छा मौका मिला तो मैं जरूर उसका हिस्सा बनूंगी। सवाल : गर्ल्स को किस तरह फैशन के फील्ड में लाने के लिए प्रेरित करेंगी?
जवाब : गर्ल्स अगर इस फील्ड में आना चाहती हैं, तो प्लीज आना चाहिए। क्योंकि हमारे यहां बदलाव आ चुका है। ब्यूटी सिर्फ ऊपरी ब्यूटी नहीं है। हम हर कलर को एक पैरामीटर नहीं मान रहे हैं। अब हमारे यहां हर स्टेट से ब्यूटी पेजेंट हो रहे है। अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस है तो उसको और बढ़ाएं और पार्टिसिपेट करें। सवाल : किस तरह का कॉम्पिटिशन रहा, कितना सीखने को मिला?
जवाब : इस कॉम्पिटिशन से मुझे बहुत सीखने को मिला है। कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा बिल्ड अप हुआ है। क्योंकि ये सिर्फ ब्यूटी के बारे में नहीं है। ये है ” ब्यूटी विद ब्रेन और ब्यूटी बिद पर्पज”। फिनाले से पहले जो मेरे दस दिन थे इतने सब कॉन्टैक्ट मेंने हिस्सा लिया यहां स्पीच राउंड ऐसे राउंड , आई क्यू, मैथ सब कुछ मिला जुला कर हमसे पूछा गया। सवाल : आपने किस तरह से तैयारी की मोटिवेशन कहां से आया?
जवाब : मेरी एक 10 साल की बेटी है। मेरा वजन करीब 90 KG था। उसके बाद उसे घटाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। एक एक्सरसाइज करना। एक डाइट को फालो करना। पिछले चार से पांच सालों से लगातार रूटीन डाइट को फॉलो करना। पिछले एक साल में मैंने बहुत मेहनत की है। पर्सनल ट्रेनर भी हायर किया। पब्लिक स्पीकिंग स्किल पर काम किया। जीके से लेकर जिस तरह से एक टेस्ट की तैयारी करते है उसी तरह सब कुछ फॉलो किया। सवाल : पिता जी क्या बनाना चाहते थे?
जवाब : पिता जी चाहते थे कि मैं IT में ही जाऊं। जबकि मैं IT में हूं एक बिजनेस वुमेन भी हूं। लेकिन, हमेशा से पैंशन रहा था कि मुझे एक पेजेंट जीतना है। एक ऊंचे स्तर पर एक ब्रांड बनना है। खुद के लिए कुछ करना है, तो वहीं आज मैने सपना पूरा किया है। सवाल : इससे पहले कौन कौन से खिताब जीते?
जवाब : ये मेरे टाइम पेजेंट है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा। मै अपने को कैमरा में बहुत वीडियो लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है। ये एक जर्नी की शुरुआत है और आगे मै और पेजेंट में पार्टिसिपेट करुंगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification