केंद्र में कांग्रेस की सरकार में अखबारों के पन्ने घोटालों की खबर से भरे होते थे। प्रदेश में सपा बसपा की सरकारों में गुंडाराज कायम था। बसपा की सरकार में फैजाबाद के ही एक मंत्री दुष्कर्म में जेल जा चुके हैं, योगी सरकार ने इन सब से निजात दिलाई। मिल्कीपुर उपचुनाव में विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी। ये बात भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा को जीत का भरोसा होता तो विधायक अवधेश प्रसाद के बजाय किसी और को चुनाव लड़ाती संविधान और आरक्षण के झूठ से चुनाव जीते हैं केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बने 3 महीने बीत चुके हैं। क्या कहीं संविधान बदल गया या आरक्षण खत्म हो गया। कहावत है कि झूठ को यदि सौ बार बोला जाए तो लोग उसे पर विश्वास करने लग जाते हैं लेकिन विपक्ष का झूठ अब चलने वाला नहीं है, सबको लोकसभा में हार का पश्चाताप है सबने तय किया है कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में इतना वोट देंगे की विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी। भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं है यहां छोटा से छोटा कार्यकर्ता आंतरिक चुनाव के माध्यम से उच्च पदों तक पहुंचता है। प्रदेश महामंत्री ने लोगों से सदस्यता का टोल फ्री नंबर डायल कराकर सदस्यता दिलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी, वंसीधर शर्मा , चंद्रबली सिंह, विजय कुमार उपाध्याय अग्गू, चंद्रभान पासवान, विजय बहादुर फौजी, शांति देवी, चंद्रकेश रावत,दिनेश कौंसिल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, आषुतोष सिंह, अमरेन्द्र मौर्या,दिलीप मिश्रा,अजय विक्रम सिंह विजय चौबे,पवन पांडेय ,आदि उपस्थित रहे।