Site icon Skyplusnews

अखिलेश बोले-यूपी से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे अफसर:कुछ अधिकारी यहां पकड़े गए थे; कपड़ों से कोई योगी नहीं हो जाता

‘यूपी में कई अफसर लूट में लगे हैं। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए हैं कि उत्तर प्रदेश को लूट कर वापस चले जाएं। राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं। सुनने में आ रहा है, यूपी से कमा कर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं। सोचिए, यूपी का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट हो रहा है।’ यह बात यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को जयपुर में कही। वह प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त यशार्थ गोयल की शादी में शामिल होने यहां आए थे। अखिलेश ने कहा- हम ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे कि ऐसे अधिकारियों के बारे में जानते होंगे। हमारी मदद जरूर करना। अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप को लेकर अखिलेश ने कहा- यह लंबी लड़ाई है, चलती रहेगी। अब पढ़िए अखिलेश की कही 3 बड़ी बातें 1- यूपी में पूरी सरकार वोट लूटने में लगी थी
अखिलेश ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। उसको पता था कि उपचुनाव में यूपी की सभी सीटें हार रहे हैं। 9 की 9 सीट हार रहे हैं। गिनती में ये सभी सीटें हार जाते। इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। डीएम, एसपी, कमिश्नर सब इसमें लगे थे। महिलाओं को पिस्टल दिखाकर रोकने वाला इंस्पेक्टर रिश्वत ले चुका था। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे। 2- इनके राज्य में आप वोट भी डालने नहीं जा सकते
बीजेपी की सरकार में नई तरह से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है कि आप वोट डालने नहीं जा सकते। पुलिस ने पिस्टल दिखाकर महिलाओं को वोट डालने से रोका। क्या आप महिलाओं को वोट करने से रोकेंगे? मैं उन बहादुर महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने साहस दिखाया। वो गोली और इंस्पेक्टर से नहीं डरे। वो इंस्पेक्टर ऐसा है, जिसने अभी कुछ दिन पहले रिश्वत ली थी। रिश्वत में लिए एक लाख रुपए वापस हुए हैं, अभी सुनने में आया है। कुछ पुलिस वाले राजस्थान में पकड़े गए थे। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे। अखिलेश यादव ने कहा- कैमरा झूठ नहीं बोल सकता। हम और आप पर दबाव हो सकता है, लेकिन आपका कैमरा देखेगा तो सच दिखाएगा। 3- कपड़ों से कोई योगी नहीं हो जाता
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के’ बयान पर अखिलेश ने कहा- उनके बारे में क्या कहना। छोड़िए, यह चीज चलती रहती है। भाजपा के लोग जानबूझकर ऐसा करवाते हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा- आप अग्निवीर व्यवस्था खत्म नहीं कर रहे हैं, बेरोजगारी बड़े पैमाने पर है। महंगाई बड़े पैमाने पर है। सरकार पर कोई कंट्रोल नहीं है। भ्रष्टाचार हाईएस्ट लेवल पर है। तो आप क्या करेंगे। यही तो करेंगे, जो कर रहे हैं। योगी से यह उम्मीद नहीं करेंगे। कोई वस्त्र से योगी थोड़ी हो जाता है। विचार से योगी बनता है। डिंपल संग जयपुर पहुंचे हैं अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को 21 किलो फूलों की माला पहनाई। इस दौरान डिंपल यादव गाड़ी में ही बैठी रहीं। —————- यह खबर भी पढ़ें अखिलेश बोले-बख्शेंगे नहीं, IAS समेत 10 के नाम गिनाए, भाजपा अफसरों से गुंडागर्दी करवा रही; BJP बोली- चुनाव रक्तरंजित करना चाहती है सपा यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। सपा कार्यालय में उन्होंने कहा- चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। आयोग को न दिखाई दे रहा, न सुनाई दे रहा। इसलिए इतनी शिकायत के बाद भी आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने मुरादाबाद के कमिश्नर IAS आंजनेय कुमार समेत 10 अफसरों के नाम गिनाते हुए उन पर गड़बड़ी करना का आरोप लगाया। कहा- ये अफसर धांधली कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अफसरों का नाम भी देखें। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version