आगरा की शाही जामा मस्जिद में शूट किए गए एल्बम पर ASI ने एक्शन लिया है। ASI के संरक्षण अधिकारी ने मंटोला थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा- यह संरक्षित स्मारक है। मस्जिद कैंपस में एक विडियो शूट किया गया है, जिसमें विडियो कैमरा और स्टैंड, ट्रॉली कैमरे का उपयोग किया गया। यह प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष नियम 1959 के नियम संख्या 41 (2 ए) के खिलाफ है। संरक्षित इमारत में किसी प्रकार की वीडियो शूटिंग के लिए ASI से अनुमति ली जाती है। इस शूटिंग के लिए मस्जिद कमेटी की भी अनुमति नहीं ली गई। संरक्षण सहायक ने पुलिस से FIR दर्ज करके कार्रवाई का अनुरोध किया है। मंटेला SHO सत्यदेव शर्मा ने बताया- हमें शिकायती पत्र मिला है लेकिन, मामले में FIR दर्ज नहीं की गई। ASI के अपने नियम हैं, वह संबंधित लोगों पर जुर्माने का नोटिस जारी कर कार्रवाई करेंगे। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस मामले में मस्जिद कमेटी पर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि शूटिंग में कमेटी के लोगों ने मदद की है। पढ़िए पूरा केस… पहले देखते हैं कुछ फुटेज सबसे पहले उस गाने के बारे में जिसके लिए विवाद हुआ
7 सितंबर को अल्बम रिलीज किया गया। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। आगरा में मुस्लिम समाज ने आक्रोश जाहिर करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। समाज के लोगों का कहना है कि शाही मस्जिद पाक है। गाने की शूटिंग कर इसकी पवित्रता से खिलवाड़ किया गया है। ‘तुमसे प्यार हुआ’ टाइटल से यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ। इसमें कुछ दृश्य शाही जामा मस्जिद के अंदर के हैं। बाकी कुछ जामा मस्जिद के बाहर और बाजार के दिखाए गए हैं। वीडियो में आगरा की कई लोकेशन कवर की गई हैं। इसमें होटल और रेस्टोरेंट के अलावा छोटी दरगाह भी शामिल हैं। गाने का वीडियो देखते ही मुस्लिम समाज ने नाराजगी जाहिर की है। शहर मुफ्ती खुबैब रूमी ने कहा- मस्जिद के अंदर वीडियो बनाकर गाना शूट किया गया है। यह निंदनीय है। ऐसी हरकत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएंगी। 21 अप्रैल को हुई थी शूटिंग
आगरा की महिला अधिवक्ता ईरशत जहां ने पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ को लिखित शिकायत दी। आरोप लगाया कि मस्जिद में शूटिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ। स्थानीय प्रोड्यूसर अनीता सिसोदिया ने शूटिंग की सभी सुविधाएं मुहैया कराईं। जामा मस्जिद में यह शूटिंग 21 अप्रैल को हुई थी। असलम कुरैशी बोले- इस्लाम का मजाक उड़ाया गया है
इस्लामिया लोकल एजेंसी के चेयरमैन असलम कुरैशी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा- मस्जिद में गाने की शूटिंग से गरिमा को ठेस पहुंची है। मुस्लिम समाज इसकी निंदा करता है। शाही जामा मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा। कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इसके लिए मौजूदा कमेटी जिम्मेदार है। पैसा कमाने के लिए शूटिंग की अनुमति दे दी। इस्लाम का मजाक उड़ाया गया है
शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी जमीन कुरैशी ने कहा- हम इसकी निंदा करते हैं। मस्जिद की पवित्रता में सेंध लगाई गई। कमेटी के मौजूदा लोग जिम्मेदार हैं। पुलिस कमिश्नर इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। इस्लाम का मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने कहा- मस्जिद में लड़कियां घूम रही हैं। लोग गाना गा रहे हैं। वहां गानेबाजी हुई है। इस तरह से वहां फिल्म बनाई जा रही है। इसके लिए कमेटी के मौजूदा लोग जिम्मेदार हैं। आम मुस्लिमों के जज्बातों को ठेस पहुंची है। हम मुस्लिम समाज में रोष है। वो नमाज की जगह है, इबादत की जगह है। इस्लाम का मजाक उड़ाया जा रहा है। अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो हम लोग खुद ही कार्रवाई करेंगे। जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग करता हूं। इबादतगाह में शूटिंग बर्दाश्त नहीं
समाजसेवी ताहिर उद्दीन ने कहा- यह नाजायज काम हुआ है। जहां नमाज पढ़ी जाती है, वहां गाना बजाना नहीं होता। मस्जिद इबादतगाह है। यह शैतानी हरकते हैं। हमारे कुरान में भी ऐसा नहीं लिखा है। मस्जिद के निजामिया जिम्मेदार हैं। मस्जिद वक्फ बोर्ड के अधीन भी है। सरकार के अधीन है। यह साजिश, कमजोरी या अनदेखी जैसा लगता है। मस्जिद में कैमरा, फोटो प्रतिबंधित है। वहां पर बहुत बड़ा क्राइम हो गया है। गाने और उछल कूद हो जा रही है, तो यह सभी की कमजोरी है, लोगों ने पैसा खाया है। अगर पैसा लिया है, तो वह किस मत में जाएगा? ताहिरुद्दीन ने कहा- अगर मस्जिद के मद में पैसा जाएगा, तो यह हराम है। इस तरह के काम का पैसा इस्लाम के लिए सही नहीं है। हम आंदोलन के लिए तैयार हैं। इस मामले पर तुरंत एक्शन लेने की मांग करता हूं। जितने जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई हो। चाहे वो ASI या मस्जिद कमेटी का कोई भी हो। आंदोलन होगा। मैं तो मस्जिद के प्रेसिडेंट और ASI को जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि यही शाही जामा मस्जिद की देखरेख करते हैं। अगर मंदिर और मस्जिद में इस तरह के डांस होंगे, तो फिर इबादत कहां होगी। हमारे धर्म में तो यह कतई बर्दाश्त नहीं है। नहीं ली गई परमिशन
जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने कहा- इस गाने के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई। यह हमारे सामने का मामला नहीं है। हमने सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करवा लिए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई टूरिस्ट के रूप में आया होगा, जिसने फोटोग्राफी की और इसे बाद में गाने से जोड़ दिया गया। हमें इसकी जानकारी नहीं है। यह खबर भी पढ़ें IAS बनने का सपना देखा, बनी लेडी डॉन: DU में एडमिशन और गैंगस्टर से शादी; नोएडा में एयर इंडिया क्रू मेंबर की करवाई हत्या तारीख- 19 जनवरी, 2023। जगह- नोएडा का सेक्टर-104। एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरजमान के शरीर में 3 बदमाशों ने 5 गोलियां उतार दीं। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। इन बदमाशों की तलाश दिल्ली क्राइम ब्रांच को गैंगस्टर कपिल मान तक लेकर गई। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification