आगरा के माध्यमिक स्कूल में एक प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल के साथ उनके ड्राइवर ने भी मारपीट की। महिला टीचर स्कूल लेट पहुंची थी। इस मामले में प्रिंसिपल ने ही महिला टीचर के खिलाफ तहरीर दी है। घटना शुक्रवार सुबह की है। थाना सिकंदरा क्षेत्र के सींगना गांव में माध्यमिक स्कूल में महिला टीचर गुंजा चौधरी निर्धारित समय से लेट पहुंची। इसी बात पर प्रिंसिपल ने उन्हें टोका। आरोप है कि टीचर ने टोकने पर विरोध किया। कहा कि आप भी लेट आती हैं। स्कूल की कुछ टीचर्स ने मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन विवाद बढ़ता गया। दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती रहीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल ने अचानक ही टीचर के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाल पकड़ लिए। मुंह नोंचा। इसमें टीचर के चोटें भी आई हैं। इस घटना के बाद प्रिंसिपल के ड्राइवर ने भी टीचर के साथ मारपीट की है। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल ने ही दी तहरीर
इस पूरे मामले में पीड़ित टीचर की बजाय प्रिंसिपल ने ही थाना सिकंदरा में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित टीचर की शिकायत के आधार पर भी कार्यवाही होगी।