Site icon Skyplusnews

आजमगढ़ में देर रात हुई गोकशी गुस्से में ग्रामीण:तीन आरोपी मिलकर काट रहे थे गाय, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ जिले में गोतस्करों पर पुलिस की पकड़ ढ़ीली पड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को देर रात आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के फरेंदा गौरी नारायणपुर के पास गोकशी का मामला सामने आया। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एक आरोपी मोहम्मद को रंगे हाथ पकड़ लिया जबकि उसके दो सहयोगी एक रूस्तम और एक रियाज फरार हो गए। घटनास्थल पर काफी दूर तक खून फैला दिखा। मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात मौके पर पहुंची कंधरापुर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है। जिले में हुई इस गोकशी की घटना से साफ जाहिर होता है कि पुलिस का इकबाल जिले में घटने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने गांव के बाहर खुले में गोकशी की घटना को अंजाम दिया है। कंधरापुर में गोकशी, सियरहां में होनी थी सप्लाई आजमगढ़ के कंधरापुर में जहां पर देर रात गोकशी की घटना कर आरोपियों ने गोमांश को बोरे में भरकर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहां ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मामले की सूचना किसी माध्यम से आस-पास के लोगों को मिल गई। जिसके बाद पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल के रहने वाले एक आरोपी मोहम्मद को पकड़कर पूछतॉछ शुरू कर दी। पूछतॉछ में मोहम्मद ने रूस्तम और रियाज का नाम बताया है। हालांकि मामले की सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जिला उपाध्यक्ष बोले बहुत दुर्भाग्यपूर्ण इस बारे में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र का कहना है कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नारायणपुर में गोहत्या की गई है। यह बेहद दुखद है। भाजपा नेता का कहना है कि गोकशी की घटना को लेकर जिले के एसपी को ज्ञापन और ट्विटर के माध्यम से जानकारी दिया। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन सरकार को बदनाम कर रही है। प्रदेश सरकार लगातार गोवंश को लेकर संवेदनशील है। पर जिस तरह से गोहत्या की गई है। बहुत दुखद है। यहां का प्रशासन मौन है। पूरा प्रशासन आजमगढ़ महोत्सव मनाने में मस्त है। वहीं दूसरी तरफ गौमाता की हत्या हो रही है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Exit mobile version