जमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बैल बाजार के पास गुरुवार को चोरों ने शिक्षक दंपति के घर पर धावा बोलकर 6 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। मामले की जानकारी शिक्षक दंपति को उसे समय हुई। जब देर शाम वह अपने घर पहुंचे तब देखा की आलमारी खुली हुई है। इसके बाद उन्हें अपने घर में हुई बड़ी चोरी के बारे में जानकारी हुई। घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत जीयनपुर कोतवाली के पुलिसकर्मियों से की। मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने के प्रयास में लग गई। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाले जा रहे हैं जिससे की घटना में शामिल आरोपियों के बारे में पता लगाकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। पति पत्नी दोनों है शिक्षक आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बसुपुर बनकट गांव निवासी लुकमान अहमद खान और उनकी पत्नी दोनों शिक्षक हैं। गुरुवार को दोनों पढ़ाने गए थे। देर शाम जब घर वापस आए तो देखा कि घर में रखी आलमारी खुली है। इसके साथ ही घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था अलमारी के अंदर रखा पत्नी के आभूषण का डिब्बा खाली बेड पर रखा गया था जिसमें 6 लाख से अधिक के जेवरात थे। घर में चोरी की जानकारी मिलने के बाद लुकमान अहमद ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित नहीं इस मामले में जीयनपुर में शिकायती पत्र देकर मामले में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।