मेरठ में कांवड़ यात्रा पर ड्रोन से पहरा दिया जा रहा है। धरती के साथ आसमान से कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा रही है। पूरी सुरक्षा और शांति के साथ कांवड़ यात्रा संपन्न हो इसलिए पुलिस द्वारा ड्रोन से कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया जा रहा है। मेरठ में अब कांवड़ियों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। उसके साथ ही पुलिस, प्रशासन और सतर्क हो गया है। सुरक्षा घेरा भी बढ़ा दिया गया है। शनिवार को मेरठ में दौराला टोल से लेकर मोदीपुरम और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे तक अलग-अलग जगहों पर ड्रोन उड़ाकर कांवड़ यात्रा की चैकिंग की गई है। शाम को आईजी नचिकेता झा स्वयं कांवड़ रूट पर निरीक्षण करने पहुंचे। अफसरों ने किया निरीक्षण उनके साथ एसएसपी, एसपी यातायात और एसपी सिटी भी पहुंचे। अफसरों ने कंट्रोल रूम के जरिए कांवड़ रूट को चैक किया। वहीं कांवड़ रूट पर ड्रोन उड़ाया गया है। नियमित रूप से ड्रोन के जरिए कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर पुलिसकर्मियों, आरएएफ से लेकर एटीएस तैनात है। कहीं कुछ गड़बड़ न हो और पूरी यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए। वहीं आसमान में ड्रोन पहरेदारी करेगा। हर 200 कदम पर पुलिस, यातायात पुलिस तैनात कांवड़ प्रभारी और एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 6 सुपर जोन, 22 जोन और 63 सेक्टर में पूरे शहर को कांवड़ के मद्देनजर बांटा गया है। हर 200 मीटर पर पुलिस और यातायात पुलिस का जवान मुस्तैद किया गया है। ड्रोन से निगरानी हो रही है। जनता और कांवड़िया किसी को भी परेशानी न हो इसको पूरा ध्यान दिया जा रहा है। शिविरों की भी लगातार चैकिंग हो रही है। वॉच टावर किया गया स्थापित श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी कैंट व टीम द्वारा बेगम पुल पर वॉच टावर स्थापित कराया गया है। चाकचौबंद सुरक्षा हर ओर नजर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल चलाने के लिए महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस, गोताखोर, पीएसी के जवान लगे हैं। 200 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। आरएएफ और एटीएस भी लगाई गई है। 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हैं। जनपदीय कंट्रोल रूम से शहर के अन्य कंट्रोल रूम को संचालित किया जा रहा है। शहर के सारे कट को बंद किया है। टोल प्लाजा पर भी फोर्स तैनात की गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification