सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब रोड शो भी करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के रोड शो की भूमिका तैयार कर ली गई है। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के गुमटी रोड शो की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री योगी का रोड शो कराया जा रहा है। बजरिया चौराहे से लेनिन पार्क और फिर आनंद बाग चौराहे से संगीत टॉकीज तक प्रस्तावित रोड शो का उद्घोष साधु संत एवं बटुकों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण एवं शंखनाद से होगा। रोड शो में 12 ब्लॉक बनाए जाएंगे
रोड शो में 12 ब्लॉक बनाएं जाएंगे जिसमें विभिन्न संगठनों को एक-एक प्वाइंट निर्धारित होगा जहां पर वह अपनी टोली के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो की तरह ही सीएम के रोड शो में 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर चलेंगी। हिंदू इलाके में ही करेंगे रोड शो
सीएम योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रोड शो करेंगे। बजरिया चौराहे से लेकर गोपाल टॉकीज चौराहा, लेनिन पार्क से बाएं आनंदबाग चौराहा से संगीत टॉकीज चौराहे पर प्रस्तावित रोड शो को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सीएम हिंदू इलाके में ही रोड शो करेंगे। सभी समाज के लोग रहेंगे मौजूद
नगर निगम पूरे रूट को चमका रहा है, पेड़ों की छटाई के साथ ही सड़क की मरम्मत की जा रही है। मुख्यमंत्री के रोड शो में सिख समाज, सिंधी, कायस्थ, वैश्य, सहित विभिन्न समाज के लोग अलग-अलग ब्लॉक पर सीएम योगी का स्वागत करेंगे। 500 महिलाएं पहनेंगी कमल की साड़ी
इसके अतिरिक्त सामाजिक वर्गों के लोगों को भी ब्लॉक निर्धारित किए जाएंगे। तय किया गया कि महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर रोड शो में आगे-आगे चलेंगी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोड शो में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मीडिया व्यवस्था को देखेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification