मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक स्कूली नाबालिग छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ कर उसे पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात अरेस्ट कर लिया। आरोपी का नाम महबूब है। जो शाहजहांपुर मेरठ किठौर का रहने वाला है।
पुलिस ने जब आरोपी को अरेस्ट किया तो वो पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा। इसी बीच आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की तरफ से किए गए फायर में आरोपी महबूब के पैर में गोली लगी। वो घायल हो गया। पुलिस ने उसे शुक्रवार रात ही अरेस्ट कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था छेड़छाड़ का वीडियो दरअसल शुक्रवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो जांच में किठौर का निकला। वीडियो में एक लड़का एक स्कूली छात्रा को सरेआम पीटता और छेड़ता दिख रहा था। वीडियो वायरल के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं पीड़ित छात्रा के परिजनों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई। जिसमें वीडियो वाले युवक की पहचान महबूब निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई। पुलिस की पिस्टल छीनकर भागा आरोपी
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो और तहरीर के आधार पर पुलिस ने महबूब पर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश करने लगी। शुक्रवार को जब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया उसे ले जाने लगी तो आरोपी ने मेडिकल के लिए जाते वक्त हेडकांस्टेबल राजसिंह की सरकारी पिस्टल छीन ली। पिस्टल छीनकर मोटरसाइकिल से कूदकर भाग गया। भागकर झाड़ियों में छिप गया। पुलिस ने कांबिंग कर उसकी तलाश शुरू कर दी। तो आरोपी ने पुलिस पर रात के अंधेरे में फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ हुए फायर में आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी से सरकारी पिस्टल भी बरामद की है। उसे अस्पताल में भेज दिया। इस लिंक पर छेड़छाड़ की पूरी घटना पढ़ें.. मेरठ में युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, VIDEO:दिया दोस्ती का ऑफर, मना करने पर सरेआम बाल पकड़कर पीट दिया