Site icon Skyplusnews

दीपावली के बाद बर्न यूनिट में पहुंचे मरीज:प्रयागराज के सरकारी अस्पतालों में शिफ्टवाइज लगातार 24 घंटे जारी है स्वास्थ्य सेवाएं

प्रयागराज में दीपावली के बाद पटाखों से जलने वाले वाले मरीज अस्पतालों में पहुंचने लगे। देर शाम से ही स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज बर्न के ही पहुंचे। 40 से ज्यादा ऐसे लोग अस्पतालों में पहुंचे जो पटाखों से जल गए। इसी तरह आंख और कान के डॉक्टरों के पास भी लोग जख्मी होकर पहुंचते रहे। दीपावली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से तैयारियां की गई हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत सरकारी अस्पतालों में शिफ्टवाइज डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात है। दीपावली पर्व होने के चलते मुस्लिम डॉक्टरों व स्टाॅफ को लगाया गया है। पटाखों से जलकर रात भर अस्पतालों में पहुंचे लोग
कल दीपावली के मौके पर लोग देर रात पटाखे जलाते रहे। यही कारण है अलग-अलग इलाकों में लोग इसमें जद में आ गए। किसी की हथेली में चोट आई तो किसी के चेहरे पर असर दिखा। राजरूपपुर के दिनेश चंदेल पटाखा जलाते समय चुटहिल हो गए। दोनों हाथों में चोटें आईं। रात को ही उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज किया गया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, पटाखों से जलने वालों में सबसे ज्यादा युवा ही रहे।

Exit mobile version