Site icon Skyplusnews

दो शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को सीएम करेंगे सम्मानित:शहीद रोहित पर खनन माफिया ने चढ़ाया था ट्रैक्टर; दबिश के दौरान सिपाही सचिन को लगी थी गोली

पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ परेड की सलामी लेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही यूपी के शहीद हुए पुलिस कर्मी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिवार को सम्मानित करेंगे। इस दौरान सीएम हर बार की तरह पुलिसकर्मियों के वर्दी, वाहन और मोबाइल भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। शहीद सिपाही रोहित पर खनन माफिया ने चढ़ा दिया था ट्रैक्टर
देश में 1 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक 214 पुलिसकर्मी शहीद हुए। इसमें यूपी के 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं। 8 जून 2024 को फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार चौकी इंचार्ज संतोष कुमार और साथी विजय सिंह के साथ खनन की सूचना पर पहुंचे थे। यहां ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ले जाई जा रही थी। इस बीच बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ता दिखा रहा था। सिपाही रोहित ने उनका पीछा किया, बदमाशों ने अपनी बाइक से रोहित की बाइक में टक्कर मारी। जिससे वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। दबिश के दौरान शहीद सिपाही सचिन को लगी थी गोली
25 दिसंबर 2023 को कन्नौज के छिबरा मऊ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी फोर्स के साथ तस्कर के घर दबिश देने गए थे। इस दौरान तस्कर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ, उसके बेटे टिंकू उर्फ अभयराज, पत्नी श्यामा देवी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली आरक्षी सचिन राठी की जांघ में लगी। उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी अगले दिन मौत हो गई। 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
पुलिस स्मृति दिवस पूरे देश में 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 65 साल पहले 21 अक्टूबर को चीन की सीमा पर रक्षा करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए पुलिस स्मृति दिवस मनाने की परम्परा प्रचलित है।

Exit mobile version