Site icon Skyplusnews

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे; बंगाल गवर्नर पर यौन उत्पीड़न के आरोप; डिंपल बोलीं-वैक्सीन न लगवाने का अखिलेश का फैसला सही

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की यूपी और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे, परिवार के साथ नामांकन के लिए पहुंचे राहुल गांधी मां सोनिया की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन उनके नाम का ऐलान किया। वहीं, अमेठी से गांधी परिवार के भरोसेमंद किशोरी लाल शर्मा को उतारा है। प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी। राहुल का मुकाबला योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से होगा। राहुल परिवार के साथ नामांकन के लिए रायबरेली पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 2. बंगाल गवर्नर आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की महिला कर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी। महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने बदसलूकी की। हालांकि, राज्यपाल ने कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है। पढ़ें पूरी खबर… 3. डिंपल यादव बोलीं- वैक्सीन न लगवाने का अखिलेश का फैसला सही मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- कोविड वैक्सीन से लोगों को दिक्कत आ रही है। वैक्सीन लगवाने के बाद हार्ट अटैक से जिनकी मौत हुई, सरकार को ऐसे परिवारों को मुआवजा देना चाहिए। अखिलेश यादव का वैक्सीन नहीं लगवाने का फैसला सही साबित हुआ। ये बेहद निराशाजनक है कि ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर 4. डाबर बोला- भारत में बिकने वाले मसालों में नहीं मिलाते कीटनाशक डाबर इंडिया ने बताया है कि भारतीय बाजार में बिकने वाले उसके मसालों में एथिलीन ऑक्साइड (कीटनाशक) नहीं मिलाया जाता है। डाबर कंपनी ‘बादशाह ब्रांड’ से मसाले बेचती है। कंपनी का बयान ऐसे समय में आया है, जब देश की दो बड़ी मसाला कंपनियों एवरेस्ट और MDH पर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और मालदीव की सरकार ने बैन लगा दिया है। अमेरिका और भारत की फूड सेफ्टी अथॉरिटीज जांच कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर… 5. CPI नेता अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में निधन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता अतुल अंजान का आज लखनऊ में निधन हो गया। 61 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के छात्र नेता के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी। 20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष के रूप में चुने गए। अतुल वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा था। पढ़ें पूरी खबर… 6. अमित शाह फेक वीडियो केस- तेलंगाना CM को दोबारा भेजा जाएगा नोटिस गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस के सामने कोई नहीं पेश हुआ। इस केस में चार राज्यों के 22 लोगों को नोटिस दिया गया। इसमें तेलंगाना CM भी शामिल हैं, उन्हें अब दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी है। 27 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक फेक वीडियो वायरल हुआ। इसे तेलंगाना कांग्रेस और CM रेवंत रेड्डी ने शेयर किया था। पढ़ें पूरी खबर… 7. लखनऊ में अमित शाह की क्लास, कहा-3 दिन बार वोटर्स से संपर्क करें लखनऊ में अमित शाह ने गुरुवार शाम बड़ी बैठक की। इसमें CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम के अलावा तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के प्रभारी और क्लस्टर इंचार्ज मौजूद रहे। डेढ़ घंटे तक चली बैठक में शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कहा- पन्ना प्रमुख वोटरों को मतदान स्थल तक पहुंचाएं। वोटिंग के दिन 3 बार संपर्क करें। राम मंदिर को जनता तक और ज्यादा पहुंचाएं। पढ़ें पूरी खबर… 8. दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी का मामला, पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क किया दिल्ली-NCR के 200 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने रूस की मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया है। साथ ही CBI को भी पत्र लिखकर धमकी भरे ई-मेल के बारे में इंटरपोल चैनलों के जरिए से जानकारी मांगी। 1 मई की सुबह सभी स्कूलों में बम की धमकी दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर… 9. मैनपुरी में 45 बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 घायल मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने 40 बच्चों से भरी स्कूली बस को टक्कर मार दी। हादसे में 6 बच्चे घायल हुए। पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा भोगांव थाना क्षेत्र के छाछा रोड पर हुआ। बस बालाजी ग्लोबल एकेडमी की थी। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर 10. सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट में AAP नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। 30 अप्रैल को मामले की तत्काल सुनवाई को लेकर एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन की बेंच के सामने याचिका लगाई थी। CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version