कानपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रोडशो होना है। इसके लिए कानपुर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एंजेसियों समेत एसपीजी ने पूरे रूट को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। वहीं कासगंज एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं झकरकटी बस अड्‌डे से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। कासगंज एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनें निरस्त
शनिवार को अनवरगंज से रावतपुर के बीच शाम पांच से रात नौ बजे के बीच ट्रेन संचालन बंद रहने का असर ट्रेन संचालन पर पड़ेगा। प्रयागराज से चलकर भिवानी जाने वाली 14117 कालिंदी एक्सप्रेस और 19716 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर रोका जाएगा। इसी तरह 15038 कासगंज एक्सप्रेस और 05343 अनवरगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर को मंधना में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इसका मतलब ये ट्रेनें मंधना से अनवरगंज के बीच 4 मई को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 01827-01828 कानपुर-बांद्रा एक्सप्रेस भी शनिवार को निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही 15084 को फर्रुखाबाद से साढ़े घंटे विलंब से चलाया जाएगा। दोपहर 12 से देर रात तक बंद रहेगा संचालन
गुमटी गुरुद्वारे से कालपी रोड खोया मंडी तक शनिवार को प्रस्तावित रोड की वजह से रोडवेज बस संचालन भी बंद रहेगा। शनिवार दोपहर 12 से देर रात तक अहिरवां से रावतपुर तक रोडवेज बस संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। रावतपुर बस अड्डे से चलने वाली सभी बसों का संचालन सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से किया जाएगा। इसके साथ ही बिल्हौर की ओर से आकर लखनऊ या पूर्वांचल रूटों की बसों को गंगा बैराज के रास्ते से निकाला जाएगा। कुल मिलाकर गुरुदेव पैलेस से झकरकटी की ओर आने वाली एक बस इधर न आएगी। इसकी पुष्टि रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने की है। 3 से पांच किमी. अतिरिक्त चक्कर
जीटी रोड पर रोडवेज और निजी बसों का संचालन ठप करने के साथ ही उत्तर इलाके जैसे पी रोड, ब्रह्मनगर, 80 फुट रोड, अशोकनगर, मोतीझील, रायपुरवा, लक्ष्मीपुरवा सहित सभी इलाकों के दक्षिण जिले यानी कि दर्शनपुरवा, कालपी रोड, फजलगंज, विजयनगर, गोविंदपुरी, गोविंदनगर, चावला मार्केट, किदवईनगर इलाकों को जाने वाले वाहन सवारों की तीन से पांच किमी. अतिरिक्त चक्कर लगाकर शनिवार को जाना होगा। इसकी वजह यह है कि उत्तर के मोहल्लों से आकर जीटी रोड को आने वाली गलियों और सड़कों को सीधे जाने पर बंद कर दिया गया है। इन वाहन सवारों गलियों से गलियारा बनाकर इधर से उधर निकालने की व्यवस्था है। इस कारण गोलचौराहा, फजलगंज, शास्त्रीनगर मोहल्लों की सड़कों और गलियों में वाहन लोड पड़ेगा तो जाम भी लग सकता है। चकेरी से फजलगंज खोया मंडी तक 150 सेफ प्वाइंट
प्रधानमंत्री के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां हो पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान उन प्वाइंट्स को भी ध्यान रखा गया है जिनका आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किया जा सकेगा। चकेरी से लेकर फजलगंज खोया मंडी तक पुलिस ने 150 से ज्यादा सेफ प्वाइंट्स चिन्हित किए हैं। इनकी सूची तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों और SPG के अधिकारियों को भी सौंपी गई है। पुलिस ने प्रधानमंत्री के लिए तीन रूट तैयार किए हैं। इनमें से वह किस रूट से जाएंगे यह गोपनीय है। इसी के साथ मकान दुकान गलियां आदि को मिलाकर 150 से ज्यादा सेफ प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं। आपातकालीन स्थिति में इन सेफ प्वाइंट्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 360 डिग्री की होगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री के चारों तरफ सुरक्षा घेरा रहेगा। साथ ही इस तरह की व्यवस्था की गई है कि 360 डिग्री पर निगरानी हो सके। जो स्नाइपर्स दिल्ली से कानपुर आए हैं। उन्हें भी ऐसे स्ट्रेटजिक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है कि प्रधानमंत्री की दूर से भी चारों तरफ से निगरानी हो सके। इसी तरह जिन पुलिस कर्मियों को रूफटॉप पर दूरबीन के साथ तैनात किया गया है। पुलिस वाले हुए चालान का शिकार
शुक्रवार देर शाम हुई रिहर्सल के दौरान रोड शो वाले मार्ग पर पुलिस वालों की गाड़ियां खड़ी हुई पाई गईं। इसमें लगभग 18 गाड़ियों का चालान किया गया। तीन के मोबाइल जब्त किए गए। दो गाड़ियों की चाभी जमा कराई गई। पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई कि वह चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही शनिवार को अपनी गाड़ियों को खड़ा करें। वरना कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification