सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अनोखा प्रदर्शन कर चुनावी माहौल को फिर से गर्म कर दिया है। दरअसल, उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित नानाराव पार्क में स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिक स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन भी कर दिया था। लेकिन बावजूद इसके गर्मियों में इसका संचालन शुरू नहीं किया गया। बच्चों के बाथ टब में किया प्रदर्शन
इससे नाराज होकर विधायक ने पार्क के बाहर गेट पर ही बच्चों के प्लास्टिक बाथ टब में पानी भरकर उसमें स्वीमिंग कर प्रदर्शन किया। आचार संहिता के चलते वे अकेले ही प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। इससे पहले भी स्वीमिंग पूल शुरू करने को लेकर वे प्रदर्शन कर चुके हैं। विधायक बोले- बेशर्म हो चुके हैं अधिकारी
विधायक ने मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए कि अधिकारी बेशर्म हो चुके हैं। भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि उनके लिए स्वीमिंग पूल का पानी कम पड़ रहा है। उनका कोई सौदा है जो नहीं हो पा रहा है। इस वजह से दो सीजन बाद भी इसे चालू नहीं किया जा सका है। कल प्रधानमंत्री कानपुर में हैं। इसलिए मैं इस समस्या का उनकी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदर्शन कर रहा हूं। अलग तारीखों में 3 बार यहां का निरीक्षण कर चुका हूं, हर बार अधिकारियों ने शुरू करने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक चालू नहीं कर सके हैं। 11 माह पहले भी किया था प्रदर्शन
9 जून 2023 को जल धरना भी दिया था। 11 माह पहले भी स्वीमिंग पूल शुरू करने को लेकर पूल के अंदर ही शार्ट्स पहनकर प्रदर्शन किया था। 45 मिनट में पूल में ही तैरता रहा था। इसके बाद भी अधिकारियों ने इसको शुरू करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं। जबकि मुझे लिखित में दिया था कि इसे शुरू कर दिया जाएगा। गर्मियों में भी स्वीमिंग पूल शुरू नहीं होगा, तो कब होगा। स्वीमिंग पूल के अंदर काई लग चुकी है
विधायक ने बताया कि बीते साल जब प्रदर्शन किया था, पूल का पानी नीला था, लेकिन आज देखा तो पूल में काई लग चुकी है। जबकि करीब 14 करोड़ रुपए से इसे तैयार किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया था, लेकिन आज तक शुरू नहीं हो सका है। 13.71 करोड़ रुपए से रेनोवेट हुआ था पूल
स्मार्ट सिटी के तहत नानाराव पार्क के अंदर बने स्वीमिंग पूल को 13.71 करोड़ रुपए से रेनोवेट किया गया है। इसे ओलंपिक के मानकों को देखते हुए तैयार किया गया है। ये स्वीमिंग पूल 50×18 मीटर का बनाया गया है। इसमें एक समय में 6 तैराकों द्वारा स्वीमिंग की जा सकती है। इसे पूरी तरह कवर्ड किया गया है। ये साल के 8 महीने प्रयोग में लाया जा सकेगा। ह्यूमिडिटी कन्ट्रोल के लिए रूफ वेन्टिलेटर भी लगाया गया है। छोटे बच्चों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त “स्प्लैश पूल एवं रेन फारेस्ट शॉवर”/“बेबी पूल” की भी सुविधा भी दी गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification