भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया की चुनौती पर जवाब दिया। रविवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं कई बार हरियाणा गया हूं। आता-जाता रहता हूं। अगर जरूरत पड़ेगी, तो फिर जाएंगे। उन्होंने पहलवानों की तुलना द्रौपदी से की। कहा- महाभारत में द्रौपदी को दांव पर रख कर जुआ खेला गया। पांडव हार गए। देश अभी भी इस बात को लेकर पांडवों की बात मान नहीं रहा है। बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर हुड्डा फैमिली ने साजिश रची। शनिवार को बजरंग पुनिया ने कहा था-हिम्मत है तो BJP नेता बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं और चुनाव प्रचार करें। फिर यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा। दरअसल, बृजभूषण ने हरियाणा में विनेश के खिलाफ प्रचार करने की बात कही थी। विनेश जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बृजभूषण ने बजरंग और विनेश को हरियाणा और खिलाड़ियों का खलनायक भी बताया था। मैं पुराना कांग्रेसी, लेकिन कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी
बृजभूषण ने कहा- कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी हुई है। सन 1974 में जब मेरा घर गिराया और पहला मुकदमा लगा, तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी। जब मेरे ऊपर टाडा लगा, तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी। जबकि मेरा पूरा परिवार पुराना कांग्रेसी है। मेरे बाबा गोंडा से कांग्रेस के पहले विधायक थे। कोई घटना घटती है तो कांग्रेस मेरे खिलाफ रहती है। उनकी मानसिकता खराब, जिन्होंने पत्नी को दांव पर लगाया
बजरंग पूनिया का नाम लिए बिना ​​​बृजभूषण ने कहा- उनकी मानसिकता खराब हो गई, जिन्होंने अपनी पत्नी को दांव पर लगाया। मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि वह एशियन गेम्स में बिना ट्रायल के खेलने क्यों गए? पहलवान काली रमन ने हर जगह दरवाजा खटखटाया। इंसाफ के लिए कुश्ती संघ के पास आया। कोर्ट में जाने की भी कोशिश की। सरकार में भी गया और यह बिना ट्रायल के कैसे चले गए। पहलवानों का प्रदर्शन नहीं, एक परिवार का प्रदर्शन
बृजभूषण ने कहा- पहलवानों के धरने का नाम मत लीजिए। दिल्ली का प्रदर्शन पहलवानों का प्रदर्शन नहीं था। यह एक परिवार का प्रदर्शन था। जब पहलवान कहते हैं, तो एक समूह आ जाता है। क्या पहलवान पंजाब में हरियाणा में नहीं हैं। क्या पहलवान महाराष्ट्र में नहीं। बिहार में नहीं। यूपी में नहीं है, बंगाल में नहीं है, शिमला में नहीं हैं। दीपेंद्र हुड्डा लीड कर रहे थे पहलवानों का प्रदर्शन
पहलवानों के आंदोलन में टुकड़े-टुकड़े गैंग के शामिल होने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा- यह कनेक्शन तो जंतर-मंतर पर दिखाई ही दिया। इसमें सब लोग शामिल थे। लेकिन लीड कौन कर रहा था, दीपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। प्रियंका गांधी आई थीं। प्रियंका से बड़ा नाम इस देश में कोई है नहीं, कांग्रेस का एक बड़ा नाम है। दिल्ली हाईकोर्ट जाने को लेकर बृजभूषण ने कहा- जब मैं बाहर था, तब हमारे खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र क्यों दाखिल किया? इस मामले को लेकर हम कोर्ट गए हैं। हम अपनी पूरी बात रख रहे हैं। ये भी पढ़ें: बृजभूषण बोले-BJP विरोध करती तो FIR दर्ज नहीं होती:यौन शोषण केस की चार्जशीट भी दाखिल नहीं होती; राहुल-प्रियंका ने साजिश की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 18 जनवरी 2023 में जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ। उस वक्त मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। खासकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी…(पढ़ें पूरी खबर) बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया…(पढ़ें पूरी खबर)

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification