भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा के ही बाबूलाल चौधरी के बेटे रामेश्वर चौधरी को निर्दलीय नामांकन भरने को लेकर बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया। और अब 3 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर सीकरी से विधायक पिता बाबूलाल चौधरी को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जारी किया कारण बताओं नोटिस फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे बाबूलाल चौधरी के बेटे रामेश्वर चौधरी पर आरोप है कि वह अपने बेटे के लिए चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे हैं हालांकि पार्टी ने उनके बेटे को पहले ही निष्कासित कर दिया है लेकिन उसके बाद भी पार्टी की गाइडलाइन को दरकिनार करके अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है जिसमें या लिखा गया है कि “आपके विरूद्ध लोकसभा क्षेत्र 19- फतेहपुर सीकरी से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपने पुत्र रामेश्वर चौधरी को निर्दल चुनाव लड़ाने व प्रचार करने की शिकायत प्राप्त हुई है। आपको कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है कि क्यों ना आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। आप अपना स्पष्टीकरण दिनांक 06 मई, 2024 को सायं 05 बजे तक प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। स्पष्टीकरण समय से प्राप्त न होने की स्थिति में संगठन अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।” रामेश्वर चौधरी लंबे समय से कर रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के खिलाफत भाजपा विधायक बाबूलाल चौधरी के बेटे रामेश्वर चौधरी लंबे समय से भाजपा उम्मीदवार की फतेहपुर सीकरी में खिलाफत कर रहे थे। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ वहां पंचायत भी की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक जनसभा से पहले भी विद्रोह के स्वर बुलंद किए थे। इसके बाद में भाजपा ने आखिरकार कार्रवाई की थी। और अब बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने के आरोप में कारण बताओं नोटिस भी बाबूलाल चौधरी को जारी किया गया है। रामेश्वर चौधरी ने निर्दलीय लोकसभा सीट पर किया नामांकन डॉ.रामेश्वर चौधरी फतहेपुर सीकरी लोक सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर चुके हैं। किरावली की जनसभा में जनता ने चुनाव लड़ाने आह्वान किया था। उस समय फतहेपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल भी मंच पर मौजूद थे। वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को एक बार फिर लोकसभा की टिकट मिलने पर नाराजगी थी.। अगर प्रत्याशी को नहीं बदला गया तो चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा जाएगा यह चेतावनी फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र में भाजपा से दोबारा प्रत्याशी बनाए गए सांसद राजकुमार चाहर के विरोध के स्वर अब और तेज किए जा रहे थे। इसके बाद में रामेश्वर चौधरी ने नामांकन भी किया और प्रचार प्रसार शुरू कर दिया। राजकुमार चाहर ने की थी शिकायत भाजपा के सिंबल पर फतेपुर सिकरी से प्रत्याशी राजकुमार चाहर की और से रामेश्वर चौधरी की शिकायत पार्टी नेतृत्व को की गई। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूरे मामले की जांच कराई। जिला इकाई और क्षेत्रीय इकाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ लगातार प्रचार प्रसार करने और निर्दल नामांकन भरने को लेकर रामेश्वर चौधरी को पार्टी से निष्कासित किया गया था और अब शिकायत अभी प्राप्त हुई है कि बेटे के लिए विधायक बाबूलाल चौधरी चुनाव प्रचार कर रहे हैं जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification