Site icon Skyplusnews

मेरठ में एक घंटे देरी से आई हाईस्पीड रैपिडेक्स ट्रेन:साउथ स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, नमोभारत ट्रेन पर NCRTC ने मांगी माफी

मेरठ में हाईस्पीड रैपिडेक्स ट्रेन के एक घटे लेट आने पर यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह यात्री रैपिडेक्स से जाने के लिए मेरठ साउथ स्टेशन पहुंचे। लेकिन पहली ट्रेन जाने के बाद दूसरी ट्रेन लेट पहुंची। यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा करते हुए कहा कि भारतीय रेल की तरह नमो भारत भी हो गई। वहीं ट्रेन लेट होने पर NCRTC ने माफी मांगी और खेद जताया। टिकट का पैसा मांगने लगे यात्री, सुरक्षाकर्मियों ने समझाया
8 सितंबर की सुबह रैपिड रेल के मेरठ साउथ स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 8:00 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना हुई। दूसरी ट्रेन एक घंटा देरी से पहुंची तो यात्री नाराज हुए। टिकट काउंटर पर हंगामा करते हुए अपना टिकट का पैसा वापसी मांगने लगे। जैसे तैसे सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को समझाया और अनाउंसमेंट करने लगे। अभी यह हाल है तो बाद में क्या होगा साहिबाबाद जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने बताया कि किराया भी ज्यादा हम लोग दे रहे हैं फिर भी ऐसी व्यवस्था है। ये ठीक नहीं है। एस्केलेटर तक नहीं चल रहे हैं। अभी शुरुआत में यह हाल है तो बाद में क्या होगा। जरूरी काम से गाजियाबाद जाना था, पूरा समय खराब हो गया नूर मोहम्मद ने बताया- मुझे गाजियाबाद जाना था लेकिन पौन घंटे से मैं स्टेशन पर खड़ा था लेकिन ट्रेन नहीं आई। सवा 8 बजे का टाइम बताया गया था लेकिन 8.31 तक ट्रेन नहीं आई। मुझे जरूरी काम से जाना था लेकिन ट्रेन के लेट होने से मेरा पूरा शेड्यूल ही खराब हो गया है। ज्यादा किराया देकर सोचते हैं कि जल्दी पहुंचेंगे लेकिन सब धरा का धरा रह गया। लेट पहुंची ट्रेन, दुहाई हाल्ट पर उतार दिया
यात्रियों ने बताया- एक घंटे की देरी से पहुंची ट्रेन जब साहिबाबाद के लिए रवाना हुई तो कुछ देर बाद दुहाई हाल्ट पर उतार दिया। दुहाई हाल्ट स्टेशन पर यात्रियों ने फिर हंगामा किया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से साहिबाबाद भेजा गया। मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच 7 स्टेशन
मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच 42 किलोमीटर की दूरी है। यह ट्रेन 29 मिनट सफर पूरा करती है। इसके बीच 7 स्टेशन पड़ते हैं। इस बीच मेरठ साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई, गाजियाबाद, साहिबाबाद। NCRTC ने मांगी माफी, जारी किया बयान
NCRTC ने ट्रेन के लेट होने पर बयान जारी किया। सुबह तकनीकी कारणों से मेरठ साउथ स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना होने में विलंब हुआ। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसी पुनरावृत्ति से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि साहिबाबाद से पहली ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। आज रविवार को सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से नमो भारत सेवाएं 15 मिनट की जगह अभी लगभग 30 मिनट से कम के अंतराल पर चलाई जा रही हैं। जल्द ही इसे 15 मिनट किया जाएगा। अब नमो भारत ट्रेन की खासियत के बारे में पढ़िए… 82 KM लंबा कॉरिडोर, 30 हजार करोड़ हो रहे खर्च
दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। फिलहाल इसका फर्स्ट फेज शुरू हो रहा है, जो गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबा है। इस बीच कुल पांच स्टेशन पड़ते हैं जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो है। शुरुआत में 10 से 13 ट्रेनें इस ट्रैक पर चल रही हैं। ये सफर महज 11 से 12 मिनट में पूरा हो जाएगा, क्योंकि ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर दौड़ेगी। सेकेंड फेज में साल-2024 में ये ट्रेन मेरठ दक्षिण स्टेशन तक चलाई जा रही है। ये खबर भी पढ़ें… पहले दिन मेरठ-लखनऊ वंदे भारत में लड़की से बदसलूकी:जमकर हंगामा, सुरक्षा गार्डों ने संभाला; पीएम मोदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था
पहले दिन मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी हुई। आरोप है, उसके भाई को थप्पड़ मारे गए। इसके बाद ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। RPF ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। पीएम मोदी ने घटना से थोड़ी देर पहले ही दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को लखनऊ के लिए रवाना किया था। पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version