मेरठ में शुक्रवार को सुभारती यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया है। उनकी डेडबॉडी कमरे में फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे। देखा युवक फंदे से लटका हुआ था। एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। सुसाइड नोट में जो सिग्नेचर हैं वो युवक के हैंडराइटिंग से मैच हो गए हैं। शव को मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। सुभारती यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थे मध्यप्रदेश मुरैना निवासी दीपांशु शर्मा पुत्र हिमांशु शर्मा मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। पिछले चार महीनों से दीपांशु यहां मेरठ के सुशांत सिटी में किराए के फ्लैट में रहता था। दीपांशु सुभारती विवि में पढ़ाते थे। दीपांशु का दोस्त नितिन सांगवान दीपांशु से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचा। नितिन ने पुलिस को बताया कि जब शाम साढ़े पांच बजे के करीब वो दीपांशु के फ्लैट पर पहुंचा तो देखा दरवाजा आधा खुला था। अंदर से कुंडी नहीं बंद थी
कुंडी नहीं लगी थी। नितिन ने जैसे ही दरवाजा खोलकर फ्लैट में झांका तो अंदर दीपांशु कमरे में लटका हुआ था। नितिन ने ही इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना देकर बुलाया। दीपांशु का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण वो तनाव में रहता था। उनके एक बेटी भी है। फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने दरवाजे की चौखट से लटककर फांसी लगाई। पुलिस ने फंदा काटकर उसकी बॉडी को चौखट से उतारा। पिछले एक साल से पत्नी दीपांशु से अलग रहती थी। मुरैना के जौहरा कस्बा का रहने वाला था। असिस्टेंट प्रोफेसर का सुसाइड
असिस्टेंट प्रोफेसर दीपांशु ने अपने सुसाइड नोट में लिखा आई क्विट, आई एम रिस्पांसिबल फॉर माई एक्शन। 3 लाइनों के सुसाइड नोट के नीचे दीपांशु ने अपने सिग्नेचर किए और आज की तारीख डालकर यह नोट अपने कमरे में छोड़ गया।