इन दिनों AI इंजीनियर अतुल का सुसाइड केस चर्चा में है। बरेली में भी ऐसा सामने आया है। जहां एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने शुक्रवार को वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया-मेरी पत्नी शादी के बाद मायके चली गई। इसके बाद फोन करके 20 हजार रुपए मांग रही है। मना करने पर दहेज उत्पीड़न की धमकी दी। इसके बाद मेरे ऊपर 8 मुकदमे दर्ज करा दिए। अब कोर्ट में तारीखों की वजह से मेरी नौकरी चली गई। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 2019 में हुई शादी, पत्नी छोड़कर चली गई
राजेंद्रनगर में प्रेम नगर के गांधीपुरम निवासी संजीव कुमार सक्सेना सेल टैक्स अधिकारी हैं। वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात हैं। उनके बेटे शिवम की शादी 8 नवंबर 2019 को नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई। शादी के कुछ दिनों बाद ही शिवम की पत्नी मायके चली गई। वहां से फोन करके 20 लाख रुपए की डिमांड की। शिवम ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया। उसमें बताया-हम लोगों ने रुपए देने से इनकार कर दिया, तो पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद मुकदमे करा दिए। कुछ बरेली, तो कुछ नैनीताल में दर्ज हैं। मुझे घर में घुसकर पीटा
शिवम ने बताया-कोर्ट के चक्कर लगाकर मैं बहुत ज्यादा थक गया हूं। सभी मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग गई है। लेकिन, बार बार कोर्ट से रीइनवेस्टिगेशन के नाम पर जांच शुरू करवा दी जाती है। मुझे तारीखों पर कोर्ट जाना पड़ता है। मैंने अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों के खिलाफ अब तक 4 मुकदमे दर्ज करवाए है। सभी में चार्जशीट लगी है। इतने के बावजूद मेरी पत्नी ने मेरे घर में घुसकर मेरे पिता को और मेरे साथ मारपीट की। मेरे घर का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया। अब वो घर भी अपने नाम करवाने को कह रही है। मेरे परिवार में हम तीन लोग हैं। मैं मेरे पिता जो सेल्स टैक्स ऑफिसर हैं। मेरा एक छोटा भाई है। मेरी पत्नी के परिवार में पांच लोग हैं। उनके पिता, माता और दो भाई। शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने मुझे इतना परेशान करना शुरू कर दिया। कई सारे झूठे मुकदमे करवाए दर्ज
मेरे ऊपर जो मुकदमे लगे हैं। सब झूठे हैं। जिन सब में फाइनल रिपोर्ट लग गई है। उसके बाद भी जब एफआर लग जाती थी। वो बार-बार कोर्ट से इन्वेस्टिगेशन इन्क्वायरी करवाते थे। मेरी पत्नी ने मेरे पापा के ऊपर रेप और छेड़खानी झूठे मुकदमे लिखवाए। हम लोग अब अपने घर जाने से भी डरते है। उन लोगों ने मेरे वकील पर भी हमला करवाया। मुझे इस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं मानसिक रूप से शारीरिक रूप से इतना परेशान हो गया हु कि मैं कहीं जॉब नहीं कर पा रहा हूँ। मेरे ऊपर बरेली में और नैनीताल में इतने मुकदमे डाल दिए हैं। उनमें डेट लगती रहती है। जब मैं कोर्ट में जाता हूं, तो मुझे वहां भी परेशान किया जाता है। हर तरीके का वुमन कार्ड खेलना मेरे साथ में तो मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूँ। कई बार आत्महत्या के बारे में सोचा मैंने कई बार सोचा की मैं आत्महत्या कर लूं। लेकिन फिर मेरे घर वालों ने, मेरे वकील ने मुझे बहुत समझाया कि ये रास्ता सही नहीं है, लेकिन मैं केवल एक सवाल ही पूछना चाहूंगा कि क्या जो हमारे समाज में और कानून में, संविधान में जो भी कानून है वो सिर्फ महिलाओं के लिए है, लेकिन जो सच में पुरुष प्रताड़ित है? पुरुषों के लिए कोई कानून नहीं है, उनके लिए कोई सहूलियत नहीं है। उनको कोई न्याय नहीं मिल सकता है क्या? शिवम के वकील पर कराया हमला वही इस मामले में शिवम के वकील सुनील सक्सेना का कहना है कि मैं शिवम का केस लड़ रहा हु इसलिए मेरे ऊपर शिवम के सालों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में आरोपी जेल में बंद है। उन्होंने ने बताया कि शिवम और उनके पिता के खिलाफ अब तक ये लोग कई सारे मुकदमे दर्ज करवा चुके है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification